#1 व्हॉट चांट
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने व्हॉट चैंट का इस्तेमाल खुद को अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ कॉमिकल दिखाने के लिए किया था।इस चैंट का इस्तेमाल तब बहुत अच्छा लगता था, लेकिन अब जब भी कोई रैसलर एक पोज़ लेता है तो क्राउड व्हॉट चांट करने लगती है। एक उदहारण के तौर पर ब्रे वायट के सेग्मेंट्स, जिसमें एक समय पर वो बेहद शक्तिशाली और ईटर ऑफ़ वर्ड्स लगते हैं तो अगले ही पल बेहद कमज़ोर क्योंकि उनके गिमिक का मज़ा ये व्हॉट चांट खराब कर देते हैं। अगर खुद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन भी फैंस को आकर व्हॉट चांट रोकने के लिए कहें तो फैंस उन्हें भी वही जवाब देंगे। लेखक: अविरल शुक्ला; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor