WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) को यूनिवर्सल चैंपियन रहते हुए एक साल हो गया है। उन्होंने पेबैक (PayBack) 2020 पीपीवी में द फीन्ड (The Fiend) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को हराकर यूनिवर्सल टाइटल जीता था। उन्होंने अपने हील रन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने थीम सॉन्ग, इन-रिंग गियर और अन्य चीज़ों में बदलाव किये।
साथ ही उनकी प्रोमो स्किल्स में भी सुधार देखने को मिला है। रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन को हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि उन्होंने टाइटल को समय-समय डिफेंड किया है। साथ ही उन्होंने इस दौरान कई यादगार और खास मैच भी दिए हैं। ट्राइबल चीफ ने यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद जे उसो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन, ऐज, सिजेरो, रे मिस्टीरियो और जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया है।
कोई भी सुपरस्टार उनपर भारी नहीं पड़ पाया है। देखा जाए तो रेंस का टाइटल रन शानदार साबित हुआ है। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए एक साल हो गया है लेकिन शायद ही कोई अब तक उनके चैंपियन बनने से निराश होगा। उन्होंने इस दौरान कई अच्छे और खराब मैच भी लड़े हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बने के बाद 3 धमाकेदार और 2 निराशाजनक मैचों के बारे में बात करेंगे।
3- WWE में अच्छा मैच: रोमन रेंस vs जॉन सीना (SummerSlam 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
जॉन सीना ने रोमन रेंस को SummerSlam 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पहले भी मैच देखने को मिला था। इसी वजह से सभी उम्मीद कर रहे थे कि पिछले मुकाबले से बेहतर यह मैच रहेगा। उनका यह मुकाबला सही मायने में काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ था।
दोनों ही सुपरस्टार्स ने कई जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। सीना ने रेंस को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में रेंस ने जीत दर्ज की। बड़ी बात यह थी कि रोमन ने यहां अपने भाइयों की मदद नहीं ली। उन्होंने खुद के दम पर मैच में जीत दर्ज की और इसे सही मायने में खास बनाया। रेसलिंग के हिसाब से यह मैच काफी तगड़ा साबित हुआ था।
2- खराब मैच: रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन (Elimination Chamber 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
रोमन रेंस का 2021 में एकमात्र निराशाजनक मुकाबला Elimination Chamber 2021 में आया था। दरअसल, SmackDown ब्रांड की ओर से एक Elimination Chamber मैच का आयोजन किया गया था। मैच में विजेता को इसी इवेंट में यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच मिलता। डेनियल ब्रायन को इसमें जीत मिली थी।
रोमन रेंस तुरंत बाद आए और फिर ब्रायन के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच के लिए ब्रायन पूरी तरह तैयार नहीं थे क्योंकि उन्होंने पहले ही एक तगड़ा मैच लड़ लिया था। ब्रायन ने यूनिवर्सल चैंपियन को कड़ी टक्कर नहीं दी। इसी वजह से रोमन रेंस को आसानी से जीत मिली जबकि रेसलिंग के हिसाब से मैच काफी निराशाजनक रहा।
2- अच्छा मैच: रोमन रेंस vs सिजेरो (WrestleMania Backlash में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
रोमन रेंस और सिजेरो के बीच WrestleMania Backlash में एक धमाकेदार मैच देखने को मिला था। इस मैच में सिजेरो का प्रदर्शन काफी शानदार था और वो यूनिवर्सल चैंपियन बनने के काफी करीब आ गए थे। रोमन ने मुकाबले में किसी भी तरह की चीटिंग नहीं की और खुद के दम पर जीत दर्ज की।
रेसलिंग के हिसाब से दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मैच काफी अच्छा रहा था। उन्होंने सही मायने में काफी प्रभावित किया था। मैच की शुरुआत थोड़ी धीमी जरूर थी लेकिन अंत तक आते-आते उन्होंने जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। यूनिवर्सल टाइटल के लिए हुए इस मुकाबले को सालों तक याद रखा जाएगा।
1- खराब मैच: रोमन रेंस और जे उसो vs केविन ओवेंस और ओटिस (WWE SmackDown)
4 दिसंबर 2020 को SmackDown के एक एपिसोड में रोमन रेंस और जे उसो ने टैग टीम मैच लड़ा था। इन दोनों का सामना केविन ओवेंस और ओटिस से देखने को मिला था। लग रहा था कि इस मैच में रोमन और उनके भाई को जीत मिल जाएगी। इसके बावजूद मैच का अंत DQ से देखने को मिल गया है।
इस चीज़ ने खास तौर पर निराश किया। DQ के कारण रोमन रेंस और जे उसो को हार का भी सामना करना पड़ा था। WWE यहां मुख्य रूप से रोमन रेंस और केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन के लिए बिल्डअप तैयार कर रहा था। हालांकि, यह मैच और इसका अंत निराशाजनक रहा था।
1- अच्छा मैच: रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन vs ऐज (WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
रोमन रेंस ने WrestleMania 37 की दूसरी नाईट के मेन इवेंट में अपनी चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन और ऐज के खिलाफ डिफेंड किया था। रोमन के सामने दो बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स थे लेकिन उन्होंने शानदार काम किया। तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर मैच को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की।
उन्होंने कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। इस दौरान बीच में जे उसो की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। हालांकि, अंत में रोमन रेंस ने एक साथ डेनियल ब्रायन और ऐज को पिन करते हुए जीत अपने नाम की थी। रेसलिंग के हिसाब से यह मेन इवेंट काफी ज्यादा धमाकेदार साबित हुआ था।