WWE में रोमन रेंस ने कई धमाकेदार मैच लड़े हैंWWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) को यूनिवर्सल चैंपियन रहते हुए एक साल हो गया है। उन्होंने पेबैक (PayBack) 2020 पीपीवी में द फीन्ड (The Fiend) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को हराकर यूनिवर्सल टाइटल जीता था। उन्होंने अपने हील रन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने थीम सॉन्ग, इन-रिंग गियर और अन्य चीज़ों में बदलाव किये।साथ ही उनकी प्रोमो स्किल्स में भी सुधार देखने को मिला है। रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन को हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि उन्होंने टाइटल को समय-समय डिफेंड किया है। साथ ही उन्होंने इस दौरान कई यादगार और खास मैच भी दिए हैं। ट्राइबल चीफ ने यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद जे उसो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन, ऐज, सिजेरो, रे मिस्टीरियो और जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)कोई भी सुपरस्टार उनपर भारी नहीं पड़ पाया है। देखा जाए तो रेंस का टाइटल रन शानदार साबित हुआ है। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए एक साल हो गया है लेकिन शायद ही कोई अब तक उनके चैंपियन बनने से निराश होगा। उन्होंने इस दौरान कई अच्छे और खराब मैच भी लड़े हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बने के बाद 3 धमाकेदार और 2 निराशाजनक मैचों के बारे में बात करेंगे।3- WWE में अच्छा मैच: रोमन रेंस vs जॉन सीना (SummerSlam 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)Consider @WWERomanReigns' attitude ADJUSTED.#SummerSlam #UniversalTitle @JohnCena pic.twitter.com/X1t28DiiIQ— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 22, 2021जॉन सीना ने रोमन रेंस को SummerSlam 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पहले भी मैच देखने को मिला था। इसी वजह से सभी उम्मीद कर रहे थे कि पिछले मुकाबले से बेहतर यह मैच रहेगा। उनका यह मुकाबला सही मायने में काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ था।दोनों ही सुपरस्टार्स ने कई जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। सीना ने रेंस को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में रेंस ने जीत दर्ज की। बड़ी बात यह थी कि रोमन ने यहां अपने भाइयों की मदद नहीं ली। उन्होंने खुद के दम पर मैच में जीत दर्ज की और इसे सही मायने में खास बनाया। रेसलिंग के हिसाब से यह मैच काफी तगड़ा साबित हुआ था।