WWE सुपरस्टार जॉन सीना भले ही कुछ काम से अभी रिंग से बाहर हैं (हाल ही में उनकी वापसी हुई है) लेकिन यह सच है कि वो अब भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। वे रिंग में उतरते हैं तो पूरा एरीना प्रशंसकों के शोर से गूंजने लगता है। अब हम नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। 2019 में भी उनके फेम और फॉलोवरों की बड़ी संख्या से उनके विरोधी रैसलरों को फायदा मिलता रहेगा।
हमने पहले भी देखा है कि कई सारे ऐसे दिग्गज रैसलर रहे हैं जो लगातार जॉन सीना के साथ भिड़ते रहे हैं। इसमें से कुछ नाम जैसे केविन ओवेंस, एजे स्टाइल और डॉल्फ जिगलर तो ऐसे हैं, जब भी ये सीना के सामने होते हैं कुछ न कुछ रोमांचक देखने को मिल ही जाता है। हालांकि इसका एक सबसे बड़ा फायदा ये है कि इन सभी को सीना जैसे स्टार के साथ लड़ने का खूब फायदा भी मिला है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही रैसलरों से मिलवाते हैं जिनका सीना के साथ मुकाबला हो तो प्रशंसकों के रोमांच को चरम तक पहुंचा देगा।
#3 समोआ जो
जॉन सीना के साथ समोआ जो का एक लंबा इतिहास रहा है। यह तब की बात है जब वो रैसलिंग की दुनिया में नए थे। यह भी दिलचस्प है कि तब जो ने ही WWE में उनके डेब्यू में उनकी मदद की थी।
जॉन सीना और जो के बीच की दुश्मनी देखने के लिए दर्शक सालों से इंतजार कर रहे हैं। इसका एक कारण यह भी है कि ये दोनों ही सुपरस्टार्स कभी भी हाई-प्रोफाइल मैच में आमने-सामने नहीं हुए हैं। यह एक ड्रीम मैच है जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यह जो के लिए काफी फायदेमंद होगा और सीना की वजह से वो एक बड़े सुपरस्टार बन पाएंगे।
Get WWE News in Hindi Here