WWE के सीओओ ट्रिपल एच फिलहाल किसी फ्यूड में शामिल नहीं हैं, लेकिन उनको किसी के साथ प्रतिद्वंदिता में शामिल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। रैसलमेनिया 32 के दौरान रोमन रेंस से और रैसलमेनिया 33 के दौरान सैथ रॉलिंस के साथ उनका मुकाबला हुआ। इस साल रैसलमेनिया 34 के दौरान यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि उनका किसके साथ मुकाबला होगा। आइए बात करते हैं ऐसे 3 सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंदियों की जिनसे उनका मुकाबला रैसलमेनिया 34 के दौरान हो सकता है ।
कर्ट एंगल
दोनों ही रैसलर्स काफी शानदार हैं और उनकी शैली भी काफी अलग है। रॉ के एक एपिसोड के दौरान ट्रिपल एच ने जेसन जॉर्डन को जब से पैडग्री दी है, तभी से इन दोनों के बीच मैच के लिए दर्शक उम्मीद कर रहे हैं। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन मैच के दौरान जब ट्रिपल एच ने जब कर्ट एंगल को पैडग्री दी थी, तभी से इनके बीच फ्यूड की शुरुआत हो गई। इसके बाद शेन मैकमैहन ने उनको एलिमिनेट कर दिया था। हालांकि तब से हमें इन दोनों के बीच हीट देखने को नहीं मिली है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के एक लोकप्रिय रैसलर बनकर उभरे हैं। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज के दौरान जब ट्रिपल एच ने कर्ट के ऊपर हमला किया था उसके बाद स्ट्रोमैन ने ट्रिपल एच के ऊपर हमला कर दिया था। इसके बाद ऐसा लगा जैसे इन दोनों के बीच फ्यूड की शुरुआत हो गयी। अगर ऐसा होता है तो इन सुपरस्टार्स बीच मेनिया में शानदार मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि इस वक्त स्ट्रोमैन का मैच एलिमिनेशन चैम्बर में होने वाला है और रैसलमेनिया 34 के दौरान इस मैच के विजेता का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर से होगा। इसके बाद भी इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बतिस्ता
2014 के बाद से बतिस्ता रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं। पिछले कुछ हफ्ते से यह संभावना जताई जा रही थी कि वो रॉयल रम्बल पीपीवी के दौरान दिखाई दे सकते हैं, लकिन ऐसा हुआ नहीं। अगर रैसलमेनिया से पहले बतिस्ता की वापसी होती है तो इनके बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित रूप से यह एक मनी मैच होगा। बतिस्ता ने कई बार इस बात को कहा है कि वो WWE में केवल इसलिए वापसी करना चाहते हैं क्योंकि वो द गेम के साथ रिटायरमेंट मैच में लड़ना चाहते हैं। लेखक –फैक्ट बॉय अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर