WWE: WWE में हमेशा ही फैंस को चेंज देखने को मिलता रहता है। यहां कोई भी चीज़ हमेशा के लिए नहीं होती है। 2023 भी आधा खत्म हो गया है और इस साल भी फैंस ने अभी तक कई बड़े धोखे होते देखे हैं। इस साल की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने अच्छे से की थी। अभी तक सैमी ज़ेन और द उसोज़ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को धोखा दे चुके हैं। इसके अलावा बैकी लिंच को भी इस साल धोखा खाना पड़ा है। ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी लिंच को इस साल धोखा दिया था। अभी 2023 खत्म होने में समय है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 धोखे के बारे में बात करेंगे, जो 2023 के अंत से पहले WWE में देखने को मिल सकते हैं। 3- Montez Ford WWE में अपने सिंगल्स करियर पर ध्यान देने के लिए Angelo Dawkins को धोखा दे सकते हैंmads 🤍’s laur 29 days@livsuso#MONTEZFORD: come see about him6620#MONTEZFORD: come see about him https://t.co/caSxX6k3IDद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स इस समय WWE की सबसे फेमस टैग टीमों में से एक हैं। इस टैग टीम में मौजूद मोंटेज़ फोर्ड को फ्यूचर के स्टार के रूप में देखा जा रहा है। WWE भी उनसे काफी ज्यादा प्रभावित है। इस साल Elimination Chamber में उनके इन-रिंग वर्क ने फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया है।ऐसे में अपने सिंगल्स करियर को शुरू करने के लिए मोंटेज़ फोर्ड अपने पार्टनर एंजेलो डॉकिंस को धोखा दे सकते हैं। Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच में फैंस ने उन्हें काफी ज्यादा बू किया था। ऐसे में अब वो अपने कैरेक्टर में बदलाव करके सिंगल्स करियर पर ध्यान दे सकते हैं और आगे जाकर बतौर हील ही काम कर सकते हैं। 2- रैंडी ऑर्टन वापस आकर मैट रिडल पर हमला कर सकते हैंफैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रैंडी ऑर्टन जल्द ही एक बार फिर से WWE में वापसी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो वो वापसी के बाद एक बड़ा हील टर्न ले सकते हैं। उनका ये हील टर्न इसी हफ्ते Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में हो सकता है।रैंडी ऑर्टन वापस आने के बाद मैट रिडल पर अटैक कर सकते है। वो मैट रिडल को ही अपनी चोट का जिम्मेदार बता सकते हैं। उनके इस अटैक के बाद WWE के पास SummerSlam 2023 में इन दोनों स्टार्स को एक साथ बुक करने का भी मौका होगा।1- सोलो सिकोआ भी रोमन रेंस पर अटैक कर सकते हैंTwo HEADS, One TABLE☝🏾☝🏽@TwoHeadsPodcastTurns on #RomanReigns TAGS 🏷 #roman #paulheyman #solosikoa #theusos #jimmyuso #jeyuso #ucey #samizayn #honoraryuce #romanreigns #wwe #thebloodline #bloodline #tribalchief #headofthetable #godmode #undisputedwweuniversalchampion #universalchampion #wwechampion #smackdown #265Turns on #RomanReigns 😭📉 TAGS 🏷 #roman #paulheyman #solosikoa #theusos #jimmyuso #jeyuso #ucey #samizayn #honoraryuce #romanreigns #wwe #thebloodline #bloodline #tribalchief #headofthetable #godmode #undisputedwweuniversalchampion #universalchampion #wwechampion #smackdown # https://t.co/yzJOh5Q9T6द ब्लडलाइन के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा है। पहले द ब्लडलाइन ग्रुप को सैमी ज़ेन ने धोखा दिया और रोमन रेंस पर अटैक कर दिया। उनके इस अटैक के बाद अब द उसोज़ भी रोमन रेंस से अलग हो गए हैं। इसी कड़ी में रोमन रेंस को एक और धोखा मिल सकता है। उन्हें सोलो सिकोआ धोखा दे सकते हैं। वो अपने भाइयों के साथ मिलकर रोमन रेंस पर अटैक कर सकते हैं। इस अटैक की वजह से रेंस अपना टाइटल भी हार सकते हैं। इसके बाद WWE इन दोनों ही स्टार्स को एक बड़ी दुश्मनी के लिए बुक कर सकता है। इस स्टोरीलाइन के बाद सोलो सिकोआ मेन इवेंट स्टार के रूप में सामने आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।