इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में WWE ने ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी के लिए तीन बड़े मैचों का एलान हुआ है। सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट अपनी दुश्मनी को आगे लेकर जाएंगे और पहली बार किसी बड़े स्टेज पर आमने सामने आएँगे। इसके अलावा नेविल क्रूजरवेट चैंपियनशिप को अकीरा टोजावा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। साशा बैंक्स ने भी इस हफ्ते गौंटलेट मैच जीतकर खुद को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनाया। पिछले काफी हफ़्तों से ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी चल रही है और वायट लगातार रॉलिंस के ऊपर अटैक की कोशिश कर रहे थे, जिसके कारण इस मैच के ऑफिशियल होने की उम्मीद थी और इस हफ्ते कुछ ऐसा ही हुआ। यह काफी दिलचस्प फिउड होने वाली है, क्योंकि इन दोनों सुपरस्टार्स को आगे बढ़ने के लिए इस जीत की काफी जरुरत हैं। इस हफ्ते रॉ विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए गौंटलेट मैच हुआ, जिसकी शुरुआत हुई नाया जैक्स और बेली के साथ। जैक्स ने आसानी से बेली को हरा दिया, उसके बाद उन्होंने मिकी जेम्स, एमा और डैना ब्रुक को भी हरा दिया। उसके बाद रिंग में आई साशा बैंक्स, उसके बाद साशा और नाया के बीच 15 मिनट तक मुकाबला चला, जिसके अंत में बैंक्स स्टेटमेंट देकर बैंक्स ने मैच अपने नाम किया। नाया जैक्स ने इस मैच में 30 मिनट से ज्यादा का समय गुजारा और उसकी थकावट के कारण उन्होंने हार मान ली। मैच के बाद एलेक्सा ब्लिस बाहर आई और साशा ने उन्हें गिरा दिया और पे-पर-व्यू से पहले अपना पलड़ा भारी किया। इसके अलावा टाइटस ओ नील ने रॉ में इस हफ्ते आकर इस बात का एलान किया कि नेविल क्रूजरवेट चैंपियनशिप को अकीरा टोजावा के खिलाफ ग्रेट बॉल्स ऑफ़ पीपीवी में डिफेंड करेंगे। ग्रेट बॉल्स ऑफ़ पीपीवी 9 जुलाई को लाइव आएगा और शो में पहले ही यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो और रोमन रेन्स vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच का एलान हो चुका है।