WWE: WWE में हाल ही में ड्राफ्ट (Draft) का समापन हो गया। बता दें, ड्राफ्ट की वजह से WWE के दोनों ब्रांड्स रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में कई नए चेहरे आ चुके हैं। यही कारण है कि जल्द ही WWE टीवी पर कई फ्रेश फिउड्स देखने को मिल सकते हैं और यह फैंस के लिए अच्छी खबर है।यही नहीं, WWE ड्राफ्ट की वजह से कई ऐसे मुकाबले होने की संभावना बढ़ चुकी है, जिनका अतीत में होना काफी मुश्किल था। यह देखना रोचक होगा कि WWE कब इन बड़े मुकाबलों को कराने का फैसला करती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े मुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जिनके WWE ड्राफ्ट की वजह से होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।3- WWE में कोडी रोड्स vs गुंथरAdnan🏅@AdnanAhmadxDThe Intercontinental Champion entered the Royal Rumble 2023 by number 1 and went on to stay till the final two before getting eliminated by Cody Rhodes .In that match Gunther set the record for longest time spent by a wrestler in Royal Rumble history.61The Intercontinental Champion entered the Royal Rumble 2023 by number 1 and went on to stay till the final two before getting eliminated by Cody Rhodes .In that match Gunther set the record for longest time spent by a wrestler in Royal Rumble history. https://t.co/Hx9tI5uRQsमेंस Royal Rumble 2023 मैच के अंत में केवल कोडी रोड्स और गुंथर रिंग में बचे रह गए थे। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी और अंत में कोडी रोड्स ने गुंथर को एलिमिनेट करते हुए यह मैच जीत लिया था। इसके बाद से ही कई फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखना चाहते थे। हालांकि, कुछ वक्त पहले तक कोडी रोड्स और गुंथर अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा थे।यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होना मुश्किल था। हालांकि, WWE ड्राफ्ट में कोडी रोड्स और गुंथर को Raw का हिस्सा बना दिया गया है और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच होने की संभावना काफी बढ़ गई है। देखा जाए तो कोडी रोड्स vs गुंथर बहुत बड़ा फिउड है, इसलिए WWE इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच किसी बड़े इवेंट में ही कराना चाहेगी।2- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन vs सांगाWrestling News@WrestlingNewsCoVery nice of Braun Strowman to leave his gear for Sanga819Very nice of Braun Strowman to leave his gear for Sanga https://t.co/mC9JneMGwLWWE ड्राफ्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे को Raw का हिस्सा बना दिया गया है। भारतीय फैक्शन इंडस शेर (जिंदर महल, वीर महान & सांगा) भी ड्राफ्ट के जरिए Raw के रोस्टर में जगह बना चुके हैं। बता दें, सांगा और ब्रॉन स्ट्रोमैन की कद-काठी लगभग एक जैसी है और एक वक्त सांगा को NXT में लगभग ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा ही कॉस्टयूम दिया गया था।यही कारण है कि फैंस सांगा की ब्रॉन स्ट्रोमैन से तुलना करने लगे थे। चूंकि, सांगा और ब्रॉन स्ट्रोमैन इस वक्त Raw का हिस्सा बन चुके हैं। WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने का मौका शायद ही हाथ से जाने देना चाहेगी और भविष्य में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs सांगा का बड़ा मैच देखने को मिल सकता है।1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs बॉबी लैश्लेPro Wrestling Finesse@ProWFinesseRoman Reigns vs. Bobby Lashley.Night of Champions.Undisputed Universal Championship.5569299Roman Reigns vs. Bobby Lashley.Night of Champions.Undisputed Universal Championship. https://t.co/mziB8McVxZबॉबी लैश्ले उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनके खिलाफ रोमन रेंस ने अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड नहीं किया है। देखा जाए तो कुछ समय पहले तक रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा थे। यही कारण है कि बॉबी लैश्ले को रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करने का मौका नहीं मिल पाया था।हालांकि, WWE ड्राफ्ट की वजह से बॉबी लैश्ले भी रोमन रेंस की तरह SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं। यही कारण है कि संभव है कि बॉबी लैश्ले आने वाले समय में रोमन रेंस के साथ दुश्मनी की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद किसी बड़े इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।