3 बड़ी गलतियां जो WWE इस समय Roman Reigns को लेकर कर रही है

roman reigns big mistakes 2023
WWE इस समय रोमन रेंस के साथ कई बड़ी गलतियां कर रही है

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) का ट्राइबल चीफ कैरेक्टर पिछले करीब 3 सालों से WWE रोस्टर पर छाया हुआ है। वो हील किरदार निभाते हुए भी लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे हैं और कई बार बेईमानी से जीत दर्ज करने के बाद भी फैंस उन्हें चीयर करते रहे हैं।

इस समय वो द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में व्यस्त हैं, जहां जिमी उसो पहले ही उनसे अलग हो चुके हैं और अब जे उसो भी उनकी टीम से अलग होने की कगार पर हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 सबसे बड़ी गलतियों के बारे में, जो WWE इस समय Roman Reigns के साथ कर रही है।

#)Roman Reigns ने आखिरी बार WWE WrestleMania 39 में अपने टाइटल को डिफेंड किया था

Roman Reigns इस समय WWE में एक पार्ट-टाइम शेड्यूल के तहत काम कर रहे हैं। वो केवल कुछ ही बड़े इवेंट्स में परफॉर्म करते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि उन्होंने अपना आखिरी मैच Night of Champions 2023 में लड़ा, लेकिन उनका आखिरी टाइटल डिफेंस WrestleMania 39 में आया जहां उन्होंने कोडी रोड्स को मात दी थी।

उन बातों को 2 महीनों से ज्यादा समय बीत चुका है और अभी तक उन्हें अगला चैलेंजर देने की कोशिश नहीं की गई है। वो यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिनों के आंकड़े को पार कर चुके हैं, उन्हें नई बेल्ट मिल चुकी है लेकिन इतने समय बाद भी उन्हें कोई चैलेंजर ना मिल पाना कंपनी और खासतौर पर SmackDown के लिए अच्छी बात नहीं है।

#)अभी तक नहीं पता कि Money in the Bank में क्या करेंगे

WWE ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें Roman Reigns के अगले 10 अपीयरेंस के बारे में जानकारी दी गई थी। उस लिस्ट में Money in the Bank 2023 में शामिल रहा, जिसके आयोजन में अब एक महीने का समय भी बाकी नहीं रहा है। वो अभी द उसोज़ की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि उनका अगला मैच आखिर किस सुपरस्टार से होगा।

इस समय सबसे खराब बात ये है कि WrestleMania 39 के बाद से ही उन्हें किसी सिंगल्स स्टोरीलाइन में रखने की कोशिश नहीं की गई है। इतिहास गवाह रहा है कि जब किसी मैच को बिल्ड-अप करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जाता तो कम लोग उसके प्रति दिलचस्पी दिखाते हैं। इसलिए अगर रोमन को एक सरप्राइज़ चैलेंजर दिया गया तो Money in the Bank 2023 में उनका मैच शायद उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए।

#)द ब्लडलाइन पर अत्यधिक फोकस होने के कारण अन्य सुपरस्टार्स को चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल पा रहा

जैसा कि हमने आपको बताया कि WrestleMania 39 के बाद रोमन रेंस, द उसोज़ की समस्या से निपटने की कोशिश करते रहे हैं। जिमी उसो ने Night of Champions 2023 में Roman Reigns पर अटैक कर दिया था, वहीं SmackDown में इस हफ्ते जे उसो से जवाब मांगा जाएगा कि वो किसके साथ हैं।

द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन पर बहुत ज्यादा फोकस किया जा रहा है, जिससे SmackDown के अन्य कई बड़े सुपरस्टार्स अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पाना तो दूर की बात, उन्हें ट्राइबल चीफ के साथ स्टोरीलाइन मिलने की उम्मीद भी बहुत कम होती जा रही है। स्थिति को परखा जाए तो रोमन के कारण SmackDown रोस्टर के अन्य सुपरस्टार्स को नुकसान झेलना पड़ रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now