2- WWE RAW में द फीन्ड या एलेक्सा ब्लिस का नजर न आना
पिछले हफ्ते RAW में ऐसा लगा कि रैंडी ऑर्टन ने एलेक्सा ब्लिस को आगे के हवाले कर दिया था। हालांकि, एरीना में अंधेरा होने की वजह से यह बात साफ नहीं हो पाई कि एलेक्सा ब्लिस के साथ क्या हुआ। इस हफ्ते RAW में ऑर्टन ने यह बात साफ कर दी कि उन्होंने ब्लिस को नही जलाया था। अगर ऑर्टन की बात सच है तो ब्लिस को इस हफ्ते के शो में आकर अपने हेल्थ पर अपडेट देना चाहिए था लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला।
इसके अलावा फीन्ड भी TLC 2020 पीपीवी के बाद से स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं। वहीं, इस हफ्ते के शो के दौरान ऑर्टन ने खुलासा किया कि वह Royal Rumble मैच में उतरने जा रहे हैं और अगर ऐसा है तो शायद ही, रॉयल रंबल पीपीवी में रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड का मुकाबला देखने को मिलेगा। इसके साथ ही, इस बात की संभावना बढ़ गई है कि ऑर्टन रॉयल रंबल पीपीवी में द फीन्ड के वजह से एलिमिनेट हो सकते हैं।