1- WWE RAW में द मिज की लगातार हार और उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का प्रयास न करना
TLC 2020 में अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस गंवाने के बाद द मिज को पिछले हफ्ते RAW में एक बार फिर उनका ब्रीफकेस वापस दे दिया गया। हालांकि, मिज भले ही एक बार फिर से मिस्टर मनी इन द बैंक बन चुके हैं लेकिन उनकी लगातार हाल का सिलसिला नही थम रहा है। आपको बता दें, इस हफ्ते RAW में न्यू डे की टीम मिज और मॉरिसन को हराने में कामयाब रही थी। इस बात से इनकार नही किया जा सकता कि पिछले कुछ समय में मिज को काफी खराब बुकिंग का सामना करना पड़ रहा है ।
यही नहीं, इस हफ्ते RAW में हुए WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान मिज ने अपना ब्रीफकेस कैश इन करने की कोशिश भी नही की। यह चीज समझना मुश्किल है कि WWE इस वक्त द मिज और मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के साथ क्या करनी चाहती है लेकिन अगर उन्होंने समय रहते सही कदम नही उठाया तो न सिर्फ मिज के कैरेक्टर को नुकसान होगा बल्कि इससे मनी इन द बैंक ब्रीफकेस की भी वैल्यू घटेगी।