3 बहुत बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिलीं

WWE
पढ़िए इस हफ्ते WWE Raw में क्या बड़ी गलतियां हुईं? (Photo: WWE.com)

WWE Raw Big Mistakes (9 September 2024): रॉ (Raw) का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। फैंस को तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले। Bad Blood को लेकर बिल्डअप हुआ और कुछ मैचों का ऐलान किया गया। टॉप सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस का जमकर मनोरंजन किया। कंपनी ने शो को मजेदार बनाने की भरपूर कोशिश की। खैर अच्छे शो के बावजूद Raw के एपिसोड में इस हफ्ते कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।

Ad

#3 WWE Raw में रे मिस्टीरियो vs फिन बैलर मैच का खराब अंत

Ad

रे मिस्टीरियो और फिन बैलर के मैच को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं शानदार थींं। एक अच्छा मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंत ने सब गड़बड़ कर दिया। बैलर ने रे की हालत खराब कर दी। DQ के जरिए रे को जीत मिली।

कहीं ना कहीं कंपनी ने गलत बुकिंग की थी। इस तरह के मैचों का अंत क्लीन तरीके से होना चाहिए। आप सभी को पता है कि मिस्टीरियो और बैलर रिंग में तगड़ा मैच प्रस्तुत करने में पूरी तरह सक्षम हैं। फैंस को जरूर निराशा हाथ लगी होगी। ये बड़ी गलती इस हफ्ते देखने को मिली।

#2 WWE Raw में Wyatt Sick6 के मैच का नतीजा पहले से प्रेडिक्ट था

Ad

Wyatt Sick6 के डेब्यू के बाद से उनकी राइवलरी अमेरिकन मेड से चल रही है। कहीं ना कहीं अब इनकी फ्यूड से फैंस बोर हो गए हैं। इस हफ्ते Raw में दोनों ग्रुप के बीच स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला लेकिन कुछ नया नहीं हुआ।

मुकाबले में किसकी जीत होगी ये लगभग पहले से पता था। WWE यूनिवर्स को पता था कि अंत में Wyatt Sick6 को ही जीत मिलेगी। अगर कंपनी ने मुकाबले में कुछ अलग प्लान किया होता तो अच्छा रहता। फैंस मैच के लिए ज्यादा उत्साहित नज़र आते। ये बड़ी गलती देखने को मिली।

#1 बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को WWE यूनिवर्स की खास प्रतिक्रिया ना मिलना

Ad

WWE Raw में बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने अनहोली यूनियन के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। जेड और ब्लेयर ने अंत में अपने टाइटल को रिटेन किया लेकिन WWE यूनिवर्स का रिएक्शन दोनों के लिए कुछ खास देखने को नहीं मिला। एक चैंपियन के रूप में जो प्रतिक्रियाएं फैंस की मिलनी चाहिए थीं वो नहीं मिल पाईं।

बियांका और जेड की राइवलरी की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही हैं। कंपनी ने हाल ही में दोनों को टैग टीम चैंपियन बना दिया। इस वजह से भी फैंस का मन थोड़ा उठ सा गया है। अगर आप पूरे मुकाबले में नज़र डालेंगे तो अनहोली यूनियन को क्राउड का अच्छा रिएक्शन मिला।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications