SmackDown Mistakes (6 December 2024): WWE Survivor Series 2024 के बाद SmackDown का पहला एपिसोड अच्छा रहा। शो में कई मजेदार चीजें हुईं। शुरूआत में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सैगमेंट हुआ। वहीं मेन इवेंट में कोडी का मुकाबला चैड गेबल से हुआ। अंत में केविन ओवेंस के साथ उनका ब्रॉल देखने को मिला। कंपनी ने शो को शानदार बनाने की अपनी पूरी कोशिश की। खैर इन सब चीज़ों के बावजूद कंपनी से SmackDown में ऐसी गलतियां हुईं जिसने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया।
#3 WWE SmackDown में रोमन रेंस और असली ब्लडलाइन के फ्यूचर को लेकर कोई अपडेट नहीं
Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम ने सोलो सिकोआ की टीम को हराया। सभी को लगा था कि इसके बाद SmackDown के शो में रोमन रेंस एंट्री कर अपनी बात रखेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रोमन के अलावा असली ब्लडलाइन का कोई भी सदस्य शो में नज़र आया। कंपनी को कम से कम रेंस और असली ब्लडलाइन के फ्यूचर को लेकर अपडेट देना चाहिए था। ये बहुत बड़ी गलती WWE द्वारा ब्लू ब्रांड के एपिसोड में देखने को मिली।
#2 WWE SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स की बादशाहत का अंत
अक्टूबर, 2024 के अंत में मोटर सिटी मशीन गन्स ने नई ब्लडलाइन को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से इनका रन अच्छा रहा। कुछ मुकाबलों में तगड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। उम्मीद थी कि मोटर सिटी मशीन गन्स का टाइटल रन लंबा चलेगा लेकिन कंंपनी ने झटका दे दिया।
SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में मोटर सिटी मशीन गन्स ने DIY के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। मुकाबला बढ़िया रहा लेकिन अंत में क्रिस सैबिन और एलेक्स शैली को चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। कंपनी का ये कहीं ना कहीं गलत निर्णय है। उन्हें सैबिन और एलेक्स को चैंपियन बनाए रखना चाहिए था।
#1 WWE SmackDown में नेओमी की हार
ऐसा लगता है कि कंपनी के पास नेओमी के लिए कोई बड़ा प्लान नहीं है। हर हफ्ते उनके हाथ निराशा ही लग रही है। उन्हें उनकी मेहनत का फल अभी तक नहीं मिल पाया है। SmackDown में इस हफ्ते भी उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
WWE SmackDown में नेओमी, टिफनी स्ट्रैटन और इलेक्ट्रा लोपेज़ के बीच विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फर्स्ट राउंड मैच हुआ। उम्मीद थी कि नेओमी मुकाबला जीतेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टिफनी ने जीत हासिल की। कंपनी द्वारा कहीं ना कहीं ये बहुत बड़ी गलती देखने को मिली।