WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अंतिम एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) और फिन बैलर (Finn Balor) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था। मैच के बाद जब वो सेलिब्रेट कर रहे थे तो रिंग में लाल लाइट जली और अजीब-सी आवाज आई थी।रोमन रेंस भी यह देखकर चौंक गए थे। कई लोगों का मानना है कि फिन बैलर के 'डीमन' गिमिक की वापसी देखने को मिलने वाली है। इस गिमिक के अंदर फिन बैलर ने सीमित मैच लड़े हैं और सभी मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। एक बार फिर फिन बैलर के 'डीमन' कैरेक्टर को देखना काफी ज्यादा खास रहेगा।Is The Demon Finn Balor out for revenge on Roman Reigns? 🍿 pic.twitter.com/c48PwOg9RM— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) September 5, 2021हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से फिन बैलर अपने इस गिमिक को लेकर आ रहे हैं। कुछ ऐसे बड़े कारण हैं जिनसे पता चलता है कि आखिर क्यों 'डीमन' की वापसी हो रही है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से 'डीमन' फिन बैलर की वापसी देखने को मिलेगी।3- WWE में ब्रे वायट (द फीन्ड) की कमी 'डीमन' फिन बैलर से पूरी करने के लिएWrestling Fact: We saw The Demon vs Bray Wyatt, The Fiend vs Finn Balor...but never The Fiend vs The Demon pic.twitter.com/1jYo1UD6xW— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) August 8, 2021फिन बैलर के दो कैरेक्टर्स हैं। उसी तरह ब्रे वायट के भी WWE में दो अलग-अलग गिमिक थे। असल में ब्रे वायट का कैरेक्टर साधारण था लेकिन उनका एक डरावना गिमिक भी था जिसका नाम द फीन्ड था। फीन्ड ने WWE फैंस के बीच अपनी डरावनी एंट्रेंस, कपड़े और रेसलिंग स्टाइल से सभी को चौंका दिया था। हालांकि, WWE ने ब्रे वायट को रिलीज कर दिया है और इसी वजह से अब उनका फीन्ड गिमिक देखने को नहीं मिलेगा।ऐसे में WWE उनकी कमी पूरी करने के लिए फिन बैलर और उनके डीमन गिमिक का इस्तेमाल कर रहा है। बैलर का यह कैरेक्टर भी काफी डरावना है। वो इस कैरेक्टर के साथ जरूर WWE में फीन्ड की कमी पूरी कर सकते हैं। इसी वजह से शायद 'डीमन' फिन बैलर की वापसी हो रही है।