WWE: रेसलिंग की दुनिया में इस समय यह बात जोरों शोरों से गर्म है कि आखिरकार ऐसी क्या वजह रही होगी कि WWE ने भारतीय रेसलर्स वीर महान (Veer Mahaan) और सांगा (Sanga) को एक साथ ही कंपनी से निकाल दिया।
वैसे यह तो कंपनी का फैसला है लेकिन कई यूजर्स यह भी पूछ रहे हैं कि आखिरकार जिंदर महल को इस साल इतना अच्छा पुश देने के बाद क्यों निकाल दिया गया। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिनके आधार पर WWE को भारतीय रेसलर्स को नहीं निकालना चाहिए था।
3- WWE का भारत में मार्केट पर पड़ेगा असर
यह तो सभी बिजनेस जानते हैं कि अगर आपको लोकल मार्केट पर अपनी पकड़ बनानी है तो उसके लिए लोकल रेसलर का होना जरूरी है। यह बात वीर महान और सांगा के होने से WWE के लिए आसान थी लेकिन अब तो वह कंपनी का हिस्सा नहीं हैं।
ऐसे में WWE के भारतीय मार्केट पर असर पड़ना तय है। इसके साथ ही अगर रेवेन्यू और फैंस की दिलचस्पी में कमी दिखाई दे, तो कंपनी को हैरान नहीं होना चाहिए। यह उनका कदम था और उसके आधार पर ही उन्हें परिणाम मिलेंगे, जो शायद उन्हें पसंद नहीं आएंगे।
2- WWE में भारत को रिप्रेजेंट करने वाला कोई नहीं बचा है
WWE में भारत से दो ही रेसलर्स थे जो कंपनी के साथ काम कर रहे थे। इनके नाम थे रिंकू राजपूत जिन्हें सब वीर महान के नाम से जानते हैं। वहीं दूसरे थे सौरव गुर्जर जिन्हें सब सांगा के नाम से जानते थे। कनाडा में पैदा होने के बावजूद जिंदर महल भारत का नेतृत्व करते थे। इनके बाहर हो जाने से अब भारत का रिप्रेजेंटेशन कंपनी में पूरी तरह खत्म हो गया है।
रिंकू, जिंदर और सौरव के WWE से दूर होते ही कंपनी यह बात कह पाने में असमर्थ है कि उनके साथ कोई भारतीय रेसलर काम कर रहा है। यह बड़ी बात है क्योंकि विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला देश अगर आपके रोस्टर का हिस्सा नहीं है, तो यह आनंद का नहीं, बल्कि चिंता का विषय है।
1- WWE की व्यूअरशिप पर असर पड़ेगा
WWE की व्यूअरशिप में भारतीय रेसलिंग फैंस का योगदान है। यह बात और है कि कंपनी सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स की रेटिंग को ध्यान में रखती है लेकिन इसमें दोराय नहीं कि WWE की ओवरऑल व्यूअरशिप में इस कदम के बाद कमी देखने को मिलने वाली है। हो सकता है कि आने वाले समय में यह बात सच साबित हो जाए और तब WWE के पास सुधारने का मौका भी नहीं होगा।
कंपनी ने शायद यह कदम उठाते समय इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि इसके कारण क्या दिक्कत पेश आने वाली है। भारत किसी भी कंपनी और बिजनेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और उसके रेसलर्स को दरकिनार करके आप खुद के लिए अच्छे दिन की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि कंपनी को अपनी गलती का एहसास कब होता है और क्या तब तक देर तो नहीं हो चुकी होगी।