Hell in a Cell: 3 चौंकाने वाली चीजें जो रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले में देखने को मिल सकती हैं

Dean Ambrose

हैल इन ए सैल पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी रह गया है। WWE ने इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस पीपीवी के लिए WWE अभी तक 8 मुकाबले बुक कर चुका है। इन सभी मुकाबलों में सबसे बड़ा मुकाबला रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाला है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा सुपरस्टार्स इस मुकाबले में जीत हासिल करेगा। वैसे पिछले कुछ समय से हमें WWE में चौंकाने वाली देखने को मिल रही हैं जैसे स्ट्रोमैन का हील के रूप में बदलना, डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर का रॉ टैग टीम टाइटल जीतना। इन सारी चीजों को देखते हुए हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि हमें हैल इन ए सैल में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले के दौरान कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती है। इसी कड़ी में बात करेंगे उन 3 चौंकाने वाली चीजों की जो हमें हैल इन ए सैल में रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले में देखने को मिल सकती हैं।

डीन एम्ब्रोज़ का हील के रूप में बदलना

पिछले एक साल से अफवाहे चल रही थी कि वापसी के बाद डीन एम्ब्रोज़ हील के रूप में बदल जाएंगे, लेकिन वह हील के रूप में तो नहीं लेकिन द शील्ड के साथ उनका रियूनियन एक फिर से देखने को जरूर मिला। हमारे ख्याल से हैल इन ए सैल में डीन एम्ब्रोज़ के सही मौका है कि वह हील के रूप में बदल जाएं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस के खिलाफ हील के रूप में बदलेंगे लेकिन अगर डीन एम्ब्रोज़ हैल इन ए सैल में रोमन रेंस के खिलाफ हील के रूप में नज़र आते हैं तो यह पूरे WWE यूनिवर्स को चौंकाने वाला पल होगा।

कर्ट एंगल की रिंग में वापसी

Vacation is over now?

कर्ट एंगल फिलहाल छुट्टी पर हैं। कर्ट एंगल के सुपरस्टार्स को ट्रीट करने के तरीके से स्टेफनी मैकमैहन बिल्कुल भी खुश नहीं थी ऐसे में उन्होंने कर्ट एंगल को छुट्टी पर भेज दिया। वर्तमान में बैरन कॉर्बिन रॉ के जनरल मैनेजर हैं। हालांकि अफवाहे हैं कि कर्ट एंगल जल्द ही वापसी करने वाले हैं लेकिन जनरल मैनेजर नहीं बल्कि फुल टाइमर रैसलर के रूप में। अगर कर्ट एंगल रिंग में वापसी करते हैं तो हैल इन ए सैल उनके लिए बिल्कुल परफेक्ट जगह है। पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन, ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर ने द शील्ड पर हमला किया था जिसके बाद इस दुश्मनी में द शील्ड अंडरडॉग के रूप में हो गए हैं। इस दुश्मनी को हैल इन ए सैल में भी देखा जा सकता है अगर कर्ट एंगल द शील्ड के साथ रिंग में वापसी करें और स्ट्रोमैन के खिलाफ उनकी मदद करें।

यूनिवर्सल टाइटल हार जाए रोमन रेंस

Is the unexpected is going to happen?

अगर रोमन रेंस हैल इन ए सैल में यूनिवर्सल टाइटल हार जाते हैं तो इससे ज्यादा चौंकाने वाली बात नहीं सकती है। रोमन रेंस पिछले काफी समय से यूनिवर्सल टाइटल के मुकाबला कर रहे थे और आखिर में उन्हें समरस्लैम पीपीवी पर टाइटल जीतने में कामयाबी हासिल हुई। रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल जीता था। हालांकि इस बात की उम्मीद काफी कम है कि रोमन रेंस हैल इन ए सैल में यूनिवर्सल टाइटल गंवाए।

youtube-cover
लेखक: आरती शर्मा, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications