कर्ट एंगल की रिंग में वापसी
कर्ट एंगल फिलहाल छुट्टी पर हैं। कर्ट एंगल के सुपरस्टार्स को ट्रीट करने के तरीके से स्टेफनी मैकमैहन बिल्कुल भी खुश नहीं थी ऐसे में उन्होंने कर्ट एंगल को छुट्टी पर भेज दिया। वर्तमान में बैरन कॉर्बिन रॉ के जनरल मैनेजर हैं। हालांकि अफवाहे हैं कि कर्ट एंगल जल्द ही वापसी करने वाले हैं लेकिन जनरल मैनेजर नहीं बल्कि फुल टाइमर रैसलर के रूप में। अगर कर्ट एंगल रिंग में वापसी करते हैं तो हैल इन ए सैल उनके लिए बिल्कुल परफेक्ट जगह है। पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन, ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर ने द शील्ड पर हमला किया था जिसके बाद इस दुश्मनी में द शील्ड अंडरडॉग के रूप में हो गए हैं। इस दुश्मनी को हैल इन ए सैल में भी देखा जा सकता है अगर कर्ट एंगल द शील्ड के साथ रिंग में वापसी करें और स्ट्रोमैन के खिलाफ उनकी मदद करें।
Edited by Staff Editor