3 बड़ी स्टोरीलाइंस जिनके कारण WWE Superstars की असल जीवन की दोस्ती टूट गई

WWE में कई बार रियल लाइफ स्टोरीलाइन भी फैंस को देखने को मिली है
WWE में कई बार रियल लाइफ स्टोरीलाइन भी फैंस को देखने को मिली है

WWE: WWE में हमेशा ही फैंस को कई यादगार स्टोरीलाइन देखने को मिली है। भले ही ये दुश्मनी फैंस को लाइव टीवी पर देखने को मिलती है, लेकिन बैकस्टेज स्टार्स एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त रहते हैं। इसी वजह से WWE हमेशा ही बैकस्टेज का वातावरण अच्छा रखने की कोशिश करता है।

Ad

इतनी कोशिश के बाद भी कई बार स्टोरीलाइन से दो स्टार्स के बीच रिश्ते खराब भी हुए हैं। इसमें से कुछ स्टार्स रियल लाइफ में अब एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 स्टोरीलाइंस के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने दो WWE स्टार्स की असल जीवन की दोस्ती टूट गई।

3- WWE दिग्गज हल्क होगन और रैंडी सैवेज

youtube-cover
Ad

हल्क होगन और रैंडी सैवेज रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं । हालांकि, आप को जानकार हैरानी होगी कि ये दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे से बात तक करना पसंद नहीं करते हैं। ये दोनों ही स्टार्स पहले टैग टीम के रूप में नज़र आ चुके हैं। दोनों के बीच दोस्ती 1980 में टूट गई थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो, रैंडी सैवेज की वाइफ मिस एलिजाबेथ की वजह से दोनों ही स्टार्स के बीच अनबन हुई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय पर रैंडी सैवेज ने हल्क होगन को लेकर एक डिस ट्रैक भी रिलीज किया था। दो अच्छे दोस्त एक ऑन-स्क्रीन स्टोरीलाइन के कारण बड़े दुश्मन बन गए और इसके बाद कभी दोनों एक-दूसरे को पहले की तरह पसंद नहीं कर पाए।

2- शॉन माइकल्स और मार्टी जेनेटी

youtube-cover
Ad

शॉन माइकल्स और मार्टी जेनेटी WWE की फेमस टैग टीमों में से एक रहे हैं। ये दोनों ही स्टार्स द रॉकर्स के रूप में नज़र आते हैं। एक टैग टीम के रूप में दोनों ही स्टार्स ने दमदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, 1991 के बाद ये दोनों ही स्टार्स अलग-अलग हो गए थे। हालांकि, अभी तक उनके अलग होने को लेकर कोई भी कारण सामने नहीं आया है।

कई स्टार्स का मानना है कि बैकस्टेज दोनों ही स्टार्स के बीच कुछ दिक्कतें चल रही थी। इसी वजह से ये दोनों अलग हो गए थे। वो 6 साल तक एक टैग टीम के रूप में साथ काम कर रहे थे। WWE ने इसके बाद दोनों ही स्टार्स को लाइव टीवी पर एक-दूसरे के खिलाफ बुक किया था, जिसके बाद इन दोनों ही स्टार्स के बीच कई यादगार मैच हुए थे और फैंस ने इन मुकाबलों को पसंद किया था।

1- ऐज और मैट हार्डी

youtube-cover
Ad

ऐज और मैट हार्डी आज भी रेसलिंग की दुनिया के बड़े स्टार्स में से एक हैं। दोनों ही स्टार्स ने रेसलिंग की दुनिया में खुद को साबित किया है। दोनों दिग्गज कई यादगार स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हैं। इसके अलावा ये दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं।

दरअसल, मैट हार्डी और ऐज एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं क्योंकि सालों पहले मैट हार्डी की गर्लफ्रेंड लीटा के साथ ऐज रिलेशनशिप में थे। WWE ने इन दोनों ही स्टार्स की इस दुश्मनी को लाइव टीवी पर भी बुक किया था। इस स्टोरीलाइन को WWE फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था और इन दोनों की इस दुश्मनी को फैंस आज भी जरूर याद करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications