3 बड़े सुपरस्टार्स जो जल्द ही WWE छोड़ सकते हैं

Enter caption

WWE के अगले पीपीवी एवोल्यूशन और क्राउन ज्वैल के लिए कंपनी ने पूरी तरह तैयारी कर ली है। इसके अलावा कंपनी ने 18 नवंबर को होने वाली सर्वाइवर सीरीज के लिए भी बिल्डप शुरू कर दिया है। हालांकि अगर आप इन पीपीवी पर नज़र डाले तो आप देखेंगे कि WWE ने इनके लिए अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को ही आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

कंपनी में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो काफी लंबे समय से बिग पुश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें बिग पुश नहीं मिला। ऐसा नहीं है कि वह सुपरस्टार्स रिंग में शानदार नहीं हैं या फिर माइक कौशल में दूसरे सुपरस्टार्स से पीछे हैं। बिग पुश न मिलने से कुछ सुपरस्टार्स जिन्हें मेन इवेंट में होना चाहिए था वह अभी मिड-कार्ड में बने हुए हैं।

अगर WWE की बुकिंग ऐसी ही चलती रही तो जल्द ही कंपनी से कई बड़े सुपरस्टार्स दूसरी रैसलिंग कंपनियों का रूख कर सकते हैं, जहां शायदा उन्हें अपार सफलता मिले। उदाहरण के तौर पर कोडी रोड्स को ही ले लीजिए, WWE में जब तक वह थे तब तक उन्हें इतनी सफलता नहीं मिली जितनी की WWE के बाहर मिली।

इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो जल्द ही WWE छोड़ सकते हैं।

#फिन बैलर

Balor Club

फिन बैलर को WWE में जिस तरह से बुक किया जा रहा है उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि फिन बैलर कभी भी दूसरी रैसलिंग कंपनी का रूख कर सकते हैं। फिन बैलर ने जब WWE में डेब्यू किया था तब ऐसा लगा था जैसे वह भविष्य में WWE के एक बड़े सुपरस्टार्स के रूप में नज़र आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

वर्तमान में फिन बैलर रोस्टर पर मिड कार्ड रैसलर के रूप में नज़र आ रहे हैं जोकि काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। फिन बैलर ने कई मुकाबलों में यह साबित किया है वह कितने शानदार रैसलर हैं लेकिन बावजूद उन्हें मेन इवेंट के लिए बुक नहीं किया जा रहा है और ना ही उन्हें किसी अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल किया जा रहा है।

#शिंस्के नाकामुरा

Nakamura

फिन बैलर की ही तरह शिंस्के नाकामुरा की भी कहानी मिलती जुलती है। शिंस्के नाकामुरा का WWE में डेब्यू शानदार रहा था। रॉयल रंबल में उनकी जीत ने पूरे WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया था लेकिन उसके बाद WWE में उन्हें वह मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे।

एजे स्टाइल्स के साथ हुए उनके ड्रीम मैच में उनका हील टर्न बनना उनके करियर के गलत साबित हुआ। इसके अलावा उनके मुकाबले किसी भी बड़े पीपीवी में नहीं देखने को मिले। यूनाइटेड स्टेट चैंपियन के रूप में भी नाकामुरा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

इसमें काफी हद तक WWE की क्रिएटिव टीम की भी गलती है जो कि शिंस्के नाकामुरा को एक अच्छी स्टोरीलाइन में बुक करने में सफल नहीं हुई। कुल मिलाकर देखा जाए तो नाकामुरा ने WWE ने कुछ खास हासिल नहीं किया। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह जल्द ही WWE छोड़कर दूसरी रैसलिंग कंपनी में जा सकते हैं।

#ब्रे वायट

Bray Wyatt

हमारे ख्याल से ब्रे वायट WWE में सबसे अनलकी सुपरस्टार्स रहे हैं। वायट फैमली के अलग होने के बाद से ब्रे वायट के पास WWE में कुछ भी नहीं बचा है। इसके अलावा आखिरी बार जब वह मैट हार्डी के साथ एक स्टोरीलाइन में शामिल हुए थे तो वह भी काफी बोरिंग थी।

पूर्व WWE चैंपियन रहे ब्रे वायट टैग टीम डिवीजन में नज़र आए लेकिन यहां पर भी उन्हें कुछ खास हासिल नहीं हुआ। इसके अलावा ब्रे वायट WWE के कई पीपीवी से भी बाहर रहते हैं। यह वाकई काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि ब्रे वायट की WWE में इतनी खराब बुकिंग हुई है।

हमारे ख्याल से WWE को ब्रे वायट के बारे में विचार करना चाहिए और उन्हें एक अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल करना चाहिए, नहीं तो ब्रे वायट कंपनी छोड़कर दूसरी रैसलिंग कंपनियों का रूख कर सकते हैं। हमारे ख्याल से ब्रे वायट का कंपनी से जाना चौंकाने वाली बात नहीं होगी क्योंकि ब्रे वायट जितने मौके के हकदार थे उतने मौके उन्हें WWE में नहीं मिले।

लेखक: निखिल चौहान, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications