#शिंस्के नाकामुरा
फिन बैलर की ही तरह शिंस्के नाकामुरा की भी कहानी मिलती जुलती है। शिंस्के नाकामुरा का WWE में डेब्यू शानदार रहा था। रॉयल रंबल में उनकी जीत ने पूरे WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया था लेकिन उसके बाद WWE में उन्हें वह मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे।
एजे स्टाइल्स के साथ हुए उनके ड्रीम मैच में उनका हील टर्न बनना उनके करियर के गलत साबित हुआ। इसके अलावा उनके मुकाबले किसी भी बड़े पीपीवी में नहीं देखने को मिले। यूनाइटेड स्टेट चैंपियन के रूप में भी नाकामुरा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
इसमें काफी हद तक WWE की क्रिएटिव टीम की भी गलती है जो कि शिंस्के नाकामुरा को एक अच्छी स्टोरीलाइन में बुक करने में सफल नहीं हुई। कुल मिलाकर देखा जाए तो नाकामुरा ने WWE ने कुछ खास हासिल नहीं किया। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह जल्द ही WWE छोड़कर दूसरी रैसलिंग कंपनी में जा सकते हैं।
Published 22 Oct 2018, 19:33 IST