3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Raw Netflix डेब्यू में हार से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है

WWE
WWE Raw Netflix डेब्यू में होंगे बड़े मुकाबले (Photo: WWE.com)

Superstars Who Can Suffer Most From Defeat: 6 जनवरी, 2025 को WWE Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड होने वाला है। सभी इसे लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। कंपनी ने शो के लिए कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ के बीच होने वाले ट्राइबल कॉम्बैट मैच पर सभी की नज़रें टिकी होंगी। इस मुकाबले में ट्राइबल चीफ का पद और उला फाला दांव पर होगी। खैर इस आर्टिकल में हम उन बड़े सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें Raw Netflix डेब्यू में हार से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

Ad

#3 क्या WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में सोलो सिकोआ की होगी हार?

Ad

Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच बहुत बड़ा मुकाबला होने वाला है। अगर सिकोआ हार गए तो फिर उन्हें काफी दिक्कतों के साथ तगड़ा नुकसान हो सकता है। पिछले साल नवंबर में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

सिकोआ हार गए तो उनके हाथ से ट्राइबल चीफ का पद और उला फाला चली जाएगी। इसके अलावा उनका फ्यूचर प्लान भी प्रभावित हो सकता है। अभी तक उन्होंने अपनी नई ब्लडलाइन के साथ जो दबदबा बनाया था वो भी कमजोर हो सकता है।

#2 WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में रिया रिप्ली का होगा बड़ा मुकाबला

Ad

पिछले साल रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन की राइवलरी ज्यादातर देखने को मिली। Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में लिव अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिया के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। रिप्ली के पास टाइटल हासिल करने का शायद ये अंतिम मौका होगा।

अगर रिया को हार मिलती है तो उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है। कंपनी द्वारा फिर लंबे समय तक शायद उन्हें टाइटल मैच के लिए बुक नहीं किया जाएगा। इससे पहले भी उन्हें लिव के खिलाफ कुछ चैंपियनशिप मैचों में हार मिल चुकी है।

#1 क्या WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में बदला ले पाएंगे जे उसो?

Ad

Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में जे उसो का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा। जे कह चुके हैं कि वो सैमी ज़ेन और जिमी उसो का बदला ड्रू से लेंगे। मैकइंटायर के खिलाफ जे को जीत नहीं मिलती है तो फिर उन्हें बड़े झटके लग सकते हैं।

जे को हराने के बाद ड्रू की ताकत और बढ़ जाएगी। वहीं उसो उनके सामने फिसड्डी साबित हो सकते हैं। पिछले एक साल से Raw में उन्होंने अपना जो दबदबा बनाया है उसमें भी भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। इन सभी चीजों को देखते हुए जे का मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications