WrestleMania 39: WWE इस वक्त अगले इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 की तैयारियों में व्यस्त है। बता दें, इस साल WrestleMania के लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान कर दिया गया है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि यह शो फैंस को काफी पसंद आ सकता है।
WWE हर साल WrestleMania के बाद अपने शोज की नई शुरूआत करती है। इस वजह से इस इवेंट के बाद कई बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE WrestleMania 39 के बाद देखने को मिल सकती हैं।
3- WWE WrestleMania 39 के बाद कम इस्तेमाल किए जा रहे कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज किया जा सकता है
WWE में अक्सर WrestleMania के बाद बजट कट में कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज किया जाता है। बता दें, ट्रिपल एच ने WWE में वापसी के बाद कई पूर्व सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी कराई थी। इस वजह से मौजूदा समय में WWE का रोस्टर काफी बड़ा हो चुका है।
यही कारण है कि कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका कंपनी ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE WrestleMania 39 के बाद कुछ कम इस्तेमाल किए जा रहे सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला कर सकती है। अगर ऐसा है तो यह कुछ सुपरस्टार्स के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।
2- Raw और SmackDown के सुपरस्टार्स एक-दूसरे के ब्रांड में आना बंद कर सकते हैं
WWE में मौजूदा समय में Raw और SmackDown सुपरस्टार्स का एक-दूसरे के ब्रांड में जाकर परफॉर्म करना काफी आम बात हो चुकी है। हालांकि, ऐसा भी वक्त था जब ब्रांड स्पिल्ट का सख्ती से पालन किया जाता था और Raw & SmackDown सुपरस्टार्स शायद ही एक-दूसरे के ब्रांड में दिखाई देते थे। देखा जाए तो Raw और SmackDown ब्रांड के पास अपने-अपने रोस्टर में पर्याप्त सुपरस्टार्स मौजूद हैं।
इस वजह से सुपरस्टार्स का एक-दूसरे के ब्रांड में जाने का मतलब नहीं बनता है। रिपोर्ट्स की माने तो WrestleMania के बाद ड्राफ्ट का आयोजन किया जा सकता है। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि इस इवेंट के बाद ब्रांड स्पिल्ट को एक बार फिर लागू करते हुए सुपरस्टार्स के एक-दूसरे के ब्रांड में जाने पर रोक लगाई जा सकती है।
1- WWE वर्ल्ड और टैग टीम टाइटल्स को अलग कर सकती है
WWE में द उसोज़ इस वक्त अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। हालांकि, उन्होंने Raw & SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को अलग-अलग डिफेंड करना शुरू कर दिया है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE जल्द ही Raw & SmackDown ब्रांड को 1-1 टैग टीम टाइटल्स सौंप सकती है। इस चीज़ के लिए WWE WrestleMania 39 के बाद का समय चुन सकती है।
रिपोर्ट्स की माने तो इस इवेंट के बाद WWE और यूनिवर्सल टाइटल को भी अलग किया जा सकता है। रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन होने की वजह से यह चीज़ संभव नहीं हो पा रही थी। इस बात की काफी संभावना है कि कोडी रोड्स WrestleMania 39 में ट्राइबल चीफ से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद एक टाइटल को ड्रॉप कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।