6 अक्टूबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक और एक लाख की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE के सुपरस्टार्स सुपर शो डाउन में हिस्सा लेंगे। इस मेगा इवेंट की पूरी तैयारियां हो चुकी है जबकि मैच कार्ड बुक है। सबसे ज्यादा निगाहें इसमें अंडरटेकर और ट्रिपल एच के मैच पर होगी क्योंकि ये दोनों अब आखिरी बार फेस ऑफ करेंगे।
वहीं जॉन सीना भी इस शो में मैच लड़ने वाले हैं । हालांकि कंपनी इस शो को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कुछ नया कर सकती है या फिर जबरदस्त पल दिखा सकते हैं जिससे पूरा ऑस्ट्रेलिया और WWE हैरान हो सकता है।
डीन एम्ब्रोज शील्ड की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे और फिर हील टर्न हो सकते हैं।
तस्वीर देखकर आपको अंदाजा हो गया होगा कि शील्ड का मैच किसके खिलाफ होने वाला है। शील्ड और स्ट्रोमैन,डॉल्फ और ड्रू की दुश्मनी अभी WWE की सबसे जबरदस्त स्टोरीलाइन बनी हुई हैं। रॉ में डीन को ड्रू मैकइंटायर भड़काया था और डीन शील्ड से दूर जाते हुए भी दिखे थे।
अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुपरस्टार शो डाउन में शील्ड को जीत डीन दिलाएंगे और फिर हील टर्न होकर शील्ड के टूटने का अहम कारण बन सकते हैं।