WWE Raw: WWE रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड के दौरान फैंस को कई दमदार सैगमेंट देखने को मिले थे। पिछले हफ्ते शो के दौरान जॉन सीना (John Cena) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) रिंग में एक-दूसरे के सामने थे। इसके अलावा जे उसो (Jey Uso) एक बार फिर से ब्लडलाइन का हिस्सा बन गए हैं और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) पर अटैक कर दिया था।पिछले हफ्ते के एक्शन को देखते हुए फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें इस हफ्ते भी कुछ अलग देखने को मिलेगा। इस बार शो में ऐज, फिन बैलर के चैलेंज का जवाब देने वाले हैं। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर और ओमोस आमने-सामने होंगे। खैर, शो में कुछ बड़ी चीज़ें हो सकती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, कि इस हफ्ते Raw में हो सकती हैं। 3- WWE Raw में Batista को WWE Hall of Fame 2023 में शामिल कर सकता हैXero News@NewsXeroSome Names a source has heard for HOF not all confirmed but spoke about backstage.Please remember not 100%Dave Batista - Basically ConfirmedWilliam RegalThe Great Muta - ConfirmedMichelle McCoolLex LugerBill Eadie & Barry DarsowMike Rotunda Lilian Garcia51148Some Names a source has heard for HOF not all confirmed but spoke about backstage.Please remember not 100%Dave Batista - Basically ConfirmedWilliam RegalThe Great Muta - ConfirmedMichelle McCoolLex LugerBill Eadie & Barry DarsowMike Rotunda Lilian GarciaSmackDown के दौरान रे मिस्टीरियो को Hall of Fame 2023 क्लास में शामिल किया गया था। फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में WWE और बड़े स्टार्स को शामिल कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो बतिस्ता को WWE Hall of Fame 2023 में शामिल किया जा सकता है।इससे पहले बतिस्ता को WWE Hall of Fame 2020 में शामिल किया जा रहा था लेकिन कुछ कारणों से इंडक्शन नहीं हो पाया था। बतिस्ता अब इन-रिंग एक्शन से दूर हो गए हैं। ऐसे में अब WWE उन्हें Hall of Fame में जगह दे सकता है। बतिस्ता इस समय अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।2- बियांका ब्लेयर हासिल कर सकती है एक और जीतrob | president of the ESTate@robbelairdont play with bianca belair - mv!31089dont play with bianca belair - mv! https://t.co/2sFS2vVdnzWWE Raw के पिछले एपिसोड में बियांका ब्लेयर का सामना कार्मेला से हुआ था। इस मैच में Raw विमेंस चैंपियन ने एक आसान जीत हासिल की थी। अब उनका सामना कार्मेला की फ्रेंड चेल्सी ग्रीन से होना है। इस मैच में बियांका ब्लेयर एक और आसान जीत हासिल कर सकती हैं।WrestleMania 39 में उनका सामना ओस्का से होना है। ऐसे में WWE उन्हें किसी भी तरह से कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। इस मैच के बाद ओस्का और बियांका ब्लेयर एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में नज़र आ सकती हैं, जिसमें ये दोनों ही स्टार्स अपने मैच को लेकर प्रोमो कट कर सकती हैं।1- ऑस्टिन थ्योरी, जॉन सीना को दे सकते हैं चेतावनीPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3John Cena cut up Austin Theory like he owed him money JESUS! #WWERAW7345715John Cena cut up Austin Theory like he owed him money 😭😭 JESUS! #WWERAW https://t.co/lOdEiSLmhEपिछले Raw के एपिसोड के दौरान जॉन सीना ने अपना ब्लॉकबस्टर रिटर्न किया था। अपने रिटर्न के बाद उन्होंने WrestleMania में ऑस्टिन थ्योरी के मैच के चैलेंज को एक्सेप्ट कर लिया था। हालांकि, इस दौरान उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी का काफी ज्यादा मजाक उड़ाया था। फैंस ने इन दोनों ही स्टार्स के बीच हुए प्रोमो सैगमेंट को काफी ज्यादा पसंद भी किया था।जॉन सीना के साथ हुए सैगमेंट में ऑस्टिन थ्योरी की काफी ज्यादा बेइज्जती हुई थी। ऐसे में अब वो शो में आकर जॉन सीना पर हमला करने की कोशिश करेंगे। वो आने वाले शो में जॉन सीना के खिलाफ एक प्रोमो सैगमेंट में नज़र आ सकते हैं, जिसमें वो पूर्व WWE चैंपियन पर निशाना साध सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।