SmackDown: WWE फैंस को पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के दौरान कई यादगार सैगमेंट्स और मैच देखने को मिले थे। पिछले एपिसोड में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) एक बार फिर से साथ में आ गए थे। इसके अलावा रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में गुंथर (Gunther) अपना टाइटल शेमस (Sheamus) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगे।इस हफ्ते का SmackDown शो लोस वेगस के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में होगा। इस शो से पहले ही WWE ने घोषणा की है कि रे मिस्टीरियो का सामना एलए नाइट से होगा। इसके अलावा शो में कोडी रोड्स भी एक्शन में नज़र आएंगे। इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो SmackDown के अगले एपिसोड में हो सकती हैं।3- WWE सुपरस्टार Dominik की वजह से Rey Mysterio को करना पड़ सकता है हार का सामनाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCWhat is it going to take for Rey Mysterio to accept Dominik's Wrestlemania challenge? 🤔2469155What is it going to take for Rey Mysterio to accept Dominik's Wrestlemania challenge? 🤔 https://t.co/5LnX1apgZTपिछले हफ्ते SmackDown के दौरान एलए नाइट और रे मिस्टीरियो के बीच बैकस्टेज में अनबन हो गई थी। इस बहस की वजह से रे मिस्टीरियो का सामना इस हफ्ते शो में एलए नाइट से होने वाला है। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो इंटरफेयर कर सकते हैं। डॉमिनिक ने WrestleMania 39 में रे मिस्टीरियो को चैलेंज किया है। रे ने अभी तक इस चैलेंज को एक्सेप्ट नहीं किया है। ऐसे में डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने पिता पर ही हमला कर सकते हैं और दिग्गज को हार का सामना करना पड़ सकता है। इस अटैक के बाद गुस्से में रे मिस्टीरियो मैच के लिए चैलेंज एक्सेप्ट कर सकते हैं।2- शेमस और ड्रू मैकइंटायर, इम्पीरियम पर कर सकते हैं अटैकBaller Central@BallerCentral4We had to do it again!!!! Another request from a follower this time.. the Celtic Warriors SHEAMUS!!! #WWE #WWE2K23 #wrestlemania #VideoGames #trending #FYP #BallerCentral #Sheamus #celticwarrior #celticwarriorworkouts11We had to do it again!!!! Another request from a follower this time.. the Celtic Warriors SHEAMUS!!! #WWE #WWE2K23 #wrestlemania #VideoGames #trending #FYP #BallerCentral #Sheamus #celticwarrior #celticwarriorworkouts https://t.co/CyKO6CJAV2पिछले हफ्ते शो के दौरान शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए मैच हुआ था। इस मैच का एंड काफी ज्यादा विवादित रहा था। दोनों ही स्टार्स मैच में नॉकआउट हो गए थे। इस मैच के दौरान गुंथर रिंग में आ गए थे और उन्होंने रेफरी को काउंट करने से भी रोक दिया था।इम्पीरियम ने शेमस और ड्रू मैकइंटायर पर अटैक कर दिया था। ऐसे में शेमस और ड्रू मैकइंटायर इम्पीरियम के खिलाफ नज़र आ सकते हैं। ये दोनों ही स्टार्स इम्पीरियम को टारगेट कर सकते हैं। इसके अलावा क्रिएटिव टीम शेमस और ड्रू मैकइंटायर को गुंथर और जियोवानी विंची के खिलाफ एक टैग टीम मैच में बुक कर सकती है। 1- कोडी रोड्स को मिल सकती है जीतPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Cody Rhodes really had no choice but to cook Roman Reigns after this promo 2428201Cody Rhodes really had no choice but to cook Roman Reigns after this promo 😭😭 https://t.co/w1NPIpyTqbइस हफ्ते कोडी रोड्स का सामना लुडविग काइजर से होगा। इस मैच में लुडविग काइजर को हराकर कोडी रोड्स, रोमन रेंस को एक मैसेज भेज सकते हैं। इसके अलावा इस मैच में रोमन रेंस भी इंटरफेयर कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन दोनों के बीच WrestleMania 39 में मैच होगा।इसके पहले दोनों ही स्टार्स के बीच एक प्रोमो सैगमेंट हुआ था। इस सैगमेंट में कोडी ने कहा था कि रोमन रेंस को जल्द ही ब्लडलाइन फैक्शन के सदस्य छोड़ देंगे। ऐसे में रोमन रेंस इस मैच से पहले द ब्लडलाइन के साथ कोडी पर अटैक कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।