3 जबरदस्त चीज़ें जो WWE SmackDown के अगले एपिसोड में हो सकती हैं

स्मैकडाउन शो में फैंस को कई दमदार सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं
WWE SmackDown में फैंस को कई दमदार चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

WWE: पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के दौरान WWE फैंस को कई दमदार सैगमेंट और मैच देखने को मिले थे। शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn), द उसोज़ (The Usos) एक सैगमेंट में नज़र आए थे। इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने शॉटज़ी (Shotzi) को हराया था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के खिलाफ प्रोमो कट किया था।

Ad

SmackDown के अगले एपिसोड का आयोजन कल कैनसस सिटी, मिसौरी के टी-मोबाइल सेंटर से होगा। इस दौरान भी फैंस को कई दमदार और एक्शन पैक्ड मैच देखने को मिल सकते हैं। साथ ही WrestleMania के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ सकती हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 3 शानदार चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो SmackDown के एपिसोड में हो सकती हैं।

3- WWE SmackDown में Sheamus और Drew Mcintyre का मैच नो रिजल्ट में खत्म हो सकता है

Ad

इस हफ्ते शो में शेमस का सामना ड्रू मैकइंटायर से होगा। इस मैच में जीत हासिल करने वाला स्टार WrestleMania 39 में गुंथर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। पिछले हफ्ते शो में फैटल 5 वे मैच डबल पिनफॉल पर खत्म हुआ था, जिस वजह से शेमस और ड्रू एक बार फिर से एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आ रहे हैं।

इस मैच पर सभी की निगाह टिकी हुई है। शेमस और ड्रू मैकइंटायर दोनों ही स्टार्स अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में ये मैच काफी ज्यादा शानदार हो सकता है। इस मैच का अंत नो कांटेस्ट में हो सकता है। इसके बाद WrestleMania 39 में गुंथर, शेमस और ड्रू मैकइंटायर का ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया जा सकता है।

2- शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आ सकती हैं

Ad

रिया रिप्ली ने इस साल विमेंस Royal Rumble मैच में जीत हासिल की थी। उन्होंने WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को मैच के लिए चैलेंज किया था। WrestleMania में दोनों आमने-सामने नज़र आएंगी। WWE ने अभी तक इस स्टोरीलाइन पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया है।

WWE लगातार इस स्टोरीलाइन पर उतना ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में अब इस स्टोरीलाइन को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए WWE एक प्रोमो बैटल बुक कर सकता है, जिसमें इस हफ्ते रिया रिप्ली, शार्लेट फ्लेयर की पर्सनल चीज़ों को आगे ला सकती हैं। इससे उनकी स्टोरीलाइन रोचक बन जाएगी।

1- केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन साथ आ सकते हैं

Ad

सैमी ज़ेन अपने पुराने साथी केविन ओवेंस को द ब्लडलाइन के खिलाफ साथ आने के लिए कह रहे हैं। हालांकि, केविन ओवेंस लगातार उन्हें मना कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो WrestleMania 39 में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस, द उसोज़ के खिलाफ टाइटल मैच में नज़र आ सकते हैं। ऐसे में ये दोनों स्टार्स अब साथ आ सकते हैं।

WrestleMania 39 के आयोजन में अब दो हफ्तों का समय बचा है। ऐसे में SmackDown की क्रिएटिव टीम अब इन दोनों स्टार्स को साथ ला सकती है। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस इस हफ्ते SmackDown में द ब्लडलाइन पर अटैक कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications