John Cena: WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। दरअसल, इस एपिसोड के लिए WWE ने कई जबरदस्त चीज़ों का ऐलान कर दिया है। शो में WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की वापसी भी देखने को मिलेगी। वो लगभग दो महीनों तक एक्शन से दूर रहने के बाद आखिर रिटर्न करेंगे।जॉन सीना पर सभी फैंस की नज़रें होंगी। वो रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान कई धमाकेदार चीज़ें कर सकते हैं, जिससे सभी का दिल खुश हो जाए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं, जो WWE दिग्गज जॉन सीना Raw के एपिसोड में वापसी करते हुए कर सकते हैं।3- WWE WrestleMania 39 में John Cena मैच लड़ने का ऐलान करेंWWE@WWETOMORROW NIGHT on #WWERaw @JohnCena is back!🎟 TICKETS: ticketmaster.com/wwe-monday-nig…103191164TOMORROW NIGHT on #WWERaw @JohnCena is back!🎟 TICKETS: ticketmaster.com/wwe-monday-nig… https://t.co/tmo91uVLdgजॉन सीना पिछले कुछ सालों से WrestleMania में नज़र नहीं आ रहे हैं। काफी महीनों पहले खबरें आई थी कि सीना इस साल WrestleMania में नज़र आएंगे। इसके बाद से ही उनके संभावित मैचों को लेकर चर्चा चल रही है। सीना की WrestleMania 39 से एक महीने पहले वापसी होना बड़ी चीज़ है।इससे साफ पता चल रहा है कि सीना के लिए WWE के पास बड़े प्लान्स हैं। सीना Raw में वापसी करते हुए एक प्रोमो कट कर सकते हैं और ऐलान कर सकते हैं कि WrestleMania 39 में वो नज़र आएंगे। वो विरोधी के बारे में बात किए बिना सिर्फ अपने इन-रिंग रिटर्न ऐलान इस हफ्ते Raw में कर सकते हैं।2- ऑस्टिन थ्योरी के साथ कंफ्रंटेशनWrestlingWorldCC@WrestlingWCCJohn Cena vs Austin Theory loading up? 74164John Cena vs Austin Theory loading up? 👀 https://t.co/mGoykrO2eNजॉन सीना की वापसी के ऐलान के बाद से ही ऑस्टिन थ्योरी ने लगातार उनपर निशाना साधा है। थ्योरी ने कहा है कि वो सीना का Raw में स्वागत करेंगे। वो कुछ ऐसा ही कर सकते हैं। जॉन सीना आकर प्रोमो कट करके हमेशा की तरह फैंस को धन्यवाद कह सकते हैं और उनका सम्मान कर सकते हैं।इसी बीच ऑस्टिन थ्योरी आकर उन्हें कंफ्रंट कर सकते हैं और उनकी बेइज्जती करके खुद को बेहतर बता सकते हैं। दोनों के बीच यह रिंग में यह पहला प्रोमो सैगमेंट होगा और ऐसे में वो इसे खास बना सकते हैं। यहां से दोनों ही रेसलर्स के बीच WrestleMania 39 में मैच के संकेत मिल जाएंगे।1- जॉन सीना प्रोमो कट करके ऑस्टिन थ्योरी को उनसे दूर रहने के लिए कहेंJᴀʜɪɴ Kʜɪʟᴀᴅɪ@Jahhhin_CenaThe Champ John Cena returns tomorrow at #WWERaw102The Champ John Cena returns tomorrow at #WWERaw https://t.co/me6fPVQOBmऑस्टिन थ्योरी को जॉन सीना के खिलाफ स्टोरीलाइन में आने और उनसे लड़ने में बहुत फायदा है। हालांकि, सीना को थ्योरी से लड़ने में कोई फायदा नहीं है। Raw के एपिसोड में सीना वापसी करके प्रोमो कट कर सकते हैं और यहां ऑस्टिन थ्योरी पर निशाना साध सकते हैं। वो बता सकते हैं कि थ्योरी के साथ लड़कर उन्हें फायदा नहीं होगा।इसी कारण वो थ्योरी को उनसे दूर रहने के लिए कह सकते हैं। साथ ही वो WWE से WrestleMania 39 के लिए इससे बेहतर विरोधी की मांग कर सकते हैं। ऐसा करने पर ऑस्टिन थ्योरी को गुस्सा आ सकता है और वो आकर सीना के खिलाफ ब्रॉल का हिस्सा बन सकते हैं। अगर इस तरह से स्टोरीलाइन की शुरुआत होती है, तो फैंस को बहुत मजा आएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।