3 बड़ी चीज़ें जो Roman Reigns को WWE से ब्रेक पर जाने से पहले करनी चाहिए

Ujjaval
WWE दिग्गज रोमन रेंस समय-समय पर ब्रेक लेते हैं
WWE दिग्गज रोमन रेंस समय-समय पर ब्रेक लेते हैं

Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने वापसी की थी और अब नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में वो एक धमाकेदार मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। आपको बता दें कि रेंस और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) मिलकर केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने वाले हैं।

रोमन पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हैं। ऐसे में वो बड़े शोज़ का ही हिस्सा बनते हैं और ब्रेक पर चले जाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार SummerSlam के बाद रेंस ब्रेक पर जाएंगे और लिमिटेड डेट्स पर ही काम करेंगे। कुछ चीज़ें रेंस के छुट्टियों पर जाने से पहले जरूर होनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं, जो रोमन रेंस को ब्रेक पर जाने से पहले WWE में जरूर करनी चाहिए।

3- WWE में Roman Reigns को Kevin Owens और Sami Zayn के साथ दुश्मनी को पूरी तरह से खत्म करना चाहिए

Kevin Owens & Sami Zayn have no intention of losing the Tag Team titles.#WWE #WWERaw https://t.co/Ltel8ij8Hx

रोमन रेंस और द ब्लडलाइन की केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। लग रहा था कि शायद WrestleMania 39 के बाद यह स्टोरीलाइन एंड हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोमन रेंस को अब ब्रेक पर जाने से पहले केविन और सैमी की समस्या खत्म करनी चाहिए।

फैंस को यह स्टोरीलाइन बहुत ज्यादा पसंद आई है लेकिन अब इसे लगातार खींचना एक गलती रहेगी क्योंकि धीरे-धीरे फैंस इससे बोर हो जाएंगे। WWE को ब्लडलाइन और रोमन रेंस की दुश्मनी अब किसी अन्य रेसलर के खिलाफ शुरू करनी चाहिए। यह बिजनेस के हिसाब से अच्छा निर्णय रहेगा।

2- The Bloodline में चल रही दिक्कतों को खत्म करना चाहिए

The Tribal Chief has spoken, there is only one royal family!☝🏻#WWE #RomanReigns #Bloodline https://t.co/QotXKBqQis

द ब्लडलाइन में काफी महीनों से अनबन चल रही है। इसके बावजूद भी अभी तक फैक्शन के सदस्य अलग नहीं हुए हैं। रोमन रेंस ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में साफ कर दिया था कि वो द उसोज़ से बिल्कुल खुश नहीं हैं। साथ ही द ब्लडलाइन में सही मायने में दिक्कतें चल रही हैं।

रोमन को ब्रेक पर जाने से पहले फैक्शन में चल रही समस्यों को खत्म करना चाहिए। वो इसके लिए द उसोज़ को फैक्शन से बाहर कर सकते हैं या फिर उन्हें समझाकर ब्लडलाइन में ही बनाए रख सकते हैं। अगर रोमन इस स्टोरीलाइन को होल्ड पर रखकर ब्रेक पर चले गए, तो इससे फैंस बहुत निराश होंगे।

1- डबल बेल्ट्स को हटाकर एक टाइटल को लाना

Roman Reigns could simultaneously hold FOUR titles with a win at Night Of Champions 🤯🏆 https://t.co/vFUihtudKI

रोमन रेंस को दो चैंपियनशिप को साथ रखते हुए बहुत समय हो गया है। साथ ही Raw ब्रांड के पास नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप आ गई है। ऐसे में रोमन रेंस के दो टाइटल्स को रखने का कोई अर्थ नहीं है। रोमन रेंस को ब्रेक पर जाने से पहले चैंपियनशिप के मामले में बदलाव करना चाहिए।

रेंस जल्द ही किसी एक टाइटल को ही लाना छोड़ कर सकते हैं या वो दोनों चैंपियनशिप को रिप्लेस करके एक नए डिजाइन वाली चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस कर सकते हैं। फैंस इन दोनों ही फैसलों से खुश होंगे। अगर रोमन डबल टाइटल लाते रहेंगे, तो फैंस के मन में सवाल बना रहेगा कि असल में WWE में दो वर्ल्ड टाइटल्स हैं, या तीन टॉप चैंपियनशिप मौजूद हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment