Backlash France: WWE Backlash France 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट का सफल समापन हो गया। इस इवेंट में फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले। सबसे बड़ी बात है कि फैंस ने जबरदस्त उत्साह दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। इस बात से शायद सभी स्टार्स खुश नज़र आए होंगे।
शो की शुरूआत में शानदार टैग टीम मैच देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का मुकाबला सोलो सिकोआ और टामा टोंगा के साथ हुआ। इस मैच में टांगा लोआ ने डेब्यू किया। बेली ने भी अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप नेओमी और टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ डिफेंड की। जे उसो और डेमियन प्रीस्ट के बीच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए जबरदस्त मैच हुआ।
बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने काबुकी वॉरियर्स को हराकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड की। शानदार शो होने के बावजूद Backlash France 2024 में ऐसी कई गलतियां हुई जिसने फैंस को काफी निराश किया।
#3 WWE द्वारा कोई भी बड़ा सरप्राइज नहीं दिया गया
देखा जाए तो ये एक साधारण प्रीमियम लाइव इवेंट था। शो का आयोजन फ्रांस में हुआ और लगा था कि कंपनी द्वारा कुछ बड़े सरप्राइज दिए जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ना ही किसी मैच में कुछ ज्यादा बवाल देखने को मिला और ना ही किसी दिग्गज की वापसी देखने को मिली।
इवेंट से पहले खबर सामने आई थी कि जॉन सीना और शार्लेट फ्लेयर एंट्री कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी द्वारा अगर यहां कुछ बड़ा सरप्राइज दिया जाता तो फैंस को अच्छा लगता। वैसे भी शो के दौरान फैंस ने तगड़ा जोश दिखाकर सभी को हैरान कर दिया था। ये बड़ी गलती कंपनी द्वारा देखने को मिली।
#2 WWE Backlash France में सभी मैचों का उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट
इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुल 5 मैच फैंस को देखने को मिले। किसी भी मैच के नतीजे में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला और फैंस की उम्मीद के मुताबिक ही सब हुआ। बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती। लगभग सभी को पहले से अंदाजा था कि दोनों नए चैंपियन बनेंगे।
बेली, डेमियन प्रीस्ट और कोडी रोड्स भी अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे, ये बात भी लगभग सभी को पता थी। सोलो सिकोआ और टामा टोंगा की जीत होगी और इस बात पर भी किसी को संशय नहीं था। अगर किसी मैच का नतीजा चौंकाने वाला होता तो फैंस को अच्छा लगता। कंपनी द्वारा ऐसा नहीं किए जाने से फैंस को जरूर निराशा हुई होगी।
#1 WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में गड़बड़ी
जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर नईं चैंपियन तो बन गईं लेकिन दोनों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। खासतौर पर कार्गिल ने उम्मीद के मुताबिक कुछ खास एक्शन नहीं दिखाया। मुकाबले में काफी अफरातफरी हुई।
मुकाबले के दौरान एक समय लगा कि चारों सुपरस्टार्स स्क्रिप्ट ही भूल गए। ऐसा लगा जैसे कार्गिल को पता ही नहीं है कि आगे क्या करना है। इसके अलावा मैच के दौरान कुछ मूव्स ऐसे भी थे जिनमें कुछ गलतियां देखने को मिलीं। इतने बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में ये बहुत बड़ी गलती इस मुकाबले में देखने को मिली।