सवाल जो पिछले हफ्ते हुए WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए हैंWWE ने पिछले हफ्ते ऐसी कई कहानियों को आगे बढ़ाया जिनमें एक्शन और एंटरटेनमेंट था और इसके कारण काफी अच्छे सेगमेंट देखने को मिले हैं। अब बदलते वक्त के साथ फैंस ये देखना चाहते हैं कि क्या फास्टलेन (Fastlane) के लिए कोई अच्छी कहानी तैयार हो रही है या ये सभी कहानियाँ रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए बनाई जा रही है।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएऐसा नहीं है कि WWE ने अपनी तरफ से कोशिश नहीं की है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या ये कहानियाँ उस तरह का प्रभाव छोड़ने में सफल रही हैं। यहाँ ये सवाल इसलिए जरूरी है क्योंकि कुछ कहानियों से फैंस को एंटरटेनमेंट कम और सवाल ज्यादा पूछने का मौका मिला है। आइए बिना वक्त गवाएं उन सवालों पर एक नजर ड़ालते हैं जो पिछले हफ्ते के शो के कारण खड़े हुए।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है#3 WWE किस तरह से रैंडी ऑर्टन वाली कहानी को एंटरटेनिंग रख पाएगी🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥#WWERaw pic.twitter.com/W3TtExO5lc— WWE (@WWE) March 9, 2021WWE ने TLC में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच में एक मैच किया जिसके अंत में रैंडी ऑर्टन विजयी रहे थे। इसके बाद ऐसे कयास थे कि फीन्ड Royal Rumble में वापसी कर लेंगे लेकिन वो तब भी वापस नहीं आए और अब तक उनकी वापसी रिंग या स्क्रीन पर नहीं हुई है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या ये कहानी इस तरह ही आगे बढ़ेगी?ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने के बाद सुपरस्टार्स की हैरान करने वाली नौकरियाँरैंडी और फीन्ड के बीच में एलेक्सा ब्लिस हैं जो काफी अच्छा एक्शन करती हैं और अब जब वो कहानी में हैं तो क्या वो कुछ ऐसा करेंगी जिससे इनके बीच की कहानी बेहतर हो जाए। WrestleMania में अब भी काफी समय है लेकिन अगर एलेक्सा के साथ साथ फीन्ड भी इस कहानी का हिस्सा हो जाते हैं तो ये अच्छा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।