जिमी उसो और नेओमी के साथ दोनों का मैच
स्मैकडाउन में इस समय फैमिली फाइट चल रही है। रोमन रेंस और जे उसो के ऊपर सभी की नजरें चल रही है। ये स्टोरीलाइन शानदार चल रही है। अब जिमी उसो की भी जल्द वापसी होने वाली है। जिमी उसो जब वापस आएं तो उनके ऊपर फीन्ड हमला कर सकते हैं। एलेक्सा ब्लिस उनके साथ इस समय रहेंगी और इसके बाद जिमी की पत्नी नेओमी भी वहां आकर स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा सकती हैं। ये मैच भी काफी अच्छा होगा। इससे चारों सुपरस्टार्स को काफी फायदा होगा।
जिमी और नेओमी को भी इस मैच से काफी ज्यादा मोमेंटम मिलेगा। वैसे भी फैमिली वाली चीजें WWE में अच्छा प्रोडेक्ट बनती हैं। फैंस इन चारों की स्टोरीलाइऩ को काफी पसंद करेंगे। जे उसो फिलहाल रोमन रेंस के साथ फाइट में बिजी है। जिमी आएंगे तो उनको भी फायदा इससे मिलेगा।
Edited by PANKAJ