#2 शार्लेट फ्लेयर और नाया जैक्स के बीच मैच
Ad
Ad
RAW के दौरान WWE ने शार्लेट फ्लेयर और नाया जैक्स के बीच भी मैच बुक किया था। इस मैच को लेकर भी फैंस काफी ज्यादा हैरान थे। इस मुकाबले में बैजलर ने मैच में इंटरफेयर करते हुए शार्लेट पर हमला कर दिया था। जिसके बाद शार्लेट को DQ से जीत हासिल हुई थी।
इस तरह की बुकिंग की वजह से फैंस किसी भी स्टार के करैक्टर से सही तरह से जुड़ नहीं पाते हैं। वहीं इस मैच के ऐसे अंत के बाद साफ़ है कि WWE इन दोनों स्टार्स के बीच इस फिउड को आगे भी बुक करना चाहता है। ऐसे में फैंस को आने वाले समय में शार्लेट फ्लेयर-असुका और नाया जैक्स-बैजलर की जोड़ी के बीच और मैच देखने को मिल सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता