Bloodline Members Should Use Father's Move: WWE में कई रेसलर्स एक ही मूव को इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई सुपरस्टार्स अपने खानदान में एक मूव का इस्तेमाल करते रहते हैं। समोअन ड्रॉप इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है। इसको कभी रिकिशी (Rikishi), और फिर रोमन रेंस (Roman Reigns), तथा हाल के समय में जेकब फाटू इस्तेमाल करते हैं। वैसे ऐसे कई दिग्गज परफॉर्मर हैं, या कभी जीवित थे, जिनके बेटे भी रेसलिंग करते हैं और वह चाहें तो अपने पिता के फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करके खुद को बेहतर दिखा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन द ब्लडलाइन मेंबर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें अपने पिता के फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल WWE में करना चाहिए।
#3 WWE सुपरस्टार जिमी उसो अपने पिता रिकिशी के फिनिशिंग मूव रिकिशी ड्राइवर से मजा बढ़ा सकते हैं
रिकिशी ने WWE में फैंस का कई सालों तक मनोरंजन किया है। उनके तीन बेटे हैं जिनके नाम जिमी उसो, जे उसो और सोलो सिकोआ हैं। इनमें से सोलो SmackDown का हिस्सा हैं, जबकि जे Raw का हिस्सा हैं, और जिमी भी सिकोआ के ही शो का हिस्सा हैं। जिमी अपने भाई जे की तरह जबरदस्त मूव्स करते हैं, जहां पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने स्पीयर को अपने मूवसेट का हिस्सा बनाया है, जिमी के पास कोई खास मूव नहीं है। ऐसे में जिमी चाहें तो अपने पिता के फिनिशिंग मूव रिकिशी ड्राइवर का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। रिकिशी ड्राइवर एक तरह से अपने विरोधी को कंधे पर टांगकर नीचे पटखनी देकर चित करने का तरीका है।
#2 सोलो सिकोआ WWE दिग्गज और अपने पिता रिकिशी के स्टिंकफेस मूव से कई रेसलर्स को परेशान कर सकते हैं
सोलो सिकोआ इस समय अपने अंकल उमागा के समोअन स्पाइक मूव को फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इसने रोमन रेंस और कोडी रोड्स जैसे दिग्गजों की हालत खराब की है। सिकोआ चाहें तो अपने पिता रिकिशी के स्टिंकफेस मूव को भी इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। यह मूव सोलो के काम में कई लोगों का इंट्रेस्ट बढ़ा देगा, क्योंकि स्टिंकफेस मूव और रिकिशी के डांस तथा काम के कई लोग आज भी मुरीद हैं।
#1 WWE दिग्गज रोमन रेंस अपने दिवंगत पिता सिका अनोआई के स्टमक वाइस मूव का इस्तेमाल कर सकते हैं
रोमन रेंस के पास मूव्स की कमी नहीं है। सुपरमैन पंच, स्पीयर, समोअन ड्रॉप जैसे कई मूव्स विरोधियों की हालत खराब कर देते हैं, वहीं अगर रोमन चाहें तो अपने दिवंगत पिता के स्टमक वाइस मूव का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मूव करते हुए आपको अपने विरोधी को इतनी दर्दनाक नर्व होल्ड में रखना होता है, कि उनकी एबडोमेन के दर्द के चलते वह या तो सबमिट कर दें या पासआउट हो जाएं। इसको कई लोग स्टमक क्लॉ भी बोलते हैं।