इंटर जैंडर मैच अच्छा नहीं रहा
पेज ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में इंटर जैंडर मैच का एलान किया। इस हफ्ते असुका और जेम्स एल्सवर्थ के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान जेम्स एल्सवर्थ ने सिर्फ पिटाई खाई और उसमें भी वो गलती कर बैठे। मैच के दौरान असुका ने एल्सवर्थ को एक तगड़ा थप्पड़ जड़ा। उसके बाद असुका ने एल्सवर्थ को गर्दन पर स्पिनिंग बैक फिस्ट मारा, ये असुका के तगड़े मूव्स में से एक है। लेकिन जेम्स एल्सवर्थ इस मूव को सही से सैल नहीं कर पाए और ऐसा लगा मानों उनपर इस मूव का कोई इम्पैक्ट नहीं हुआ।
Edited by Staff Editor