#1 NXT चैंपियनशिप
कई सारे लोगों ने रोमन रेंस को NXT में नहीं देखा होगा क्योंकि उन्होंने उस ब्रांड पर बहुत कम समय बिताया। दरअसल WWE ने 2012 में अपने डेवलपमेंटल ब्रांड FCW को NXT में बदल दिया था और रोमन रेंस भी इस नए ब्रांड का हिस्सा बने थे।
उन्होंने 31 अक्टूबर 2012 को अपने नए नाम के साथ डेब्यू किया, उन्होंने अपने पहले मैच में सीजे पार्कर को हराया। वह उस समय विलन थे और WWE का उन्हें चैंपियन बनने का कोई प्लान नहीं था।
उन्होंने 1 महीने बाद मेन रोस्टर पर डेब्यू कर लिया जिसके चलते रोमन को कभी भी NXT चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं मिल पाया। उनके शील्ड भाई सैथ रॉलिंस ने NXT चैंपियनशिप जीती लेकिन द बिग डॉग नहीं जीत पाए। यह एक ऐसी बड़ी टाइटल है जो रोमन रेंस के खाते में नहीं है।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीत सकते हैं