WWE अपनी स्टोरीलाइन को रैसलमेनिया 34 के हिसाब से तैयारी करने में लगी हुई है, लेकिन अमेरिका के कुछ शहरों के बीच रैसलमेनिया 35 और 36 की मेजबानी को लेकर दौड़ जारी है। Wrestling Observer की रिपोर्ट के मुताबिक सैंट लुईस, फिलाडैल्फिया और मिनिपॉलिस कुछ ऐसे शहर हैं, जो रैसलमेनिया को आयोजित करना चाहते हैं। जिस भी शहर में रैसलमेनिया का आयोजन होता हैं, वहां दुनिया भर के कई देशों के लोग शो को देखने के लिए आते हैं। ऐसे में मेजबानी करने वाले शहर और WWE को बहुत रेवेन्यू हासिल होता है। रैसलमेनिया वीकेंड की शुरुआत शुक्रवार से हो जाती है, लेकिन उससे पहले ही कई तरह के इवेंट्स का आयोजन शुरु हो चुका होता है। रैसलमेनिया 33 इस बार फ्लोरिडा, ओरलैंडो के कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम में हुआ था। इस दौरान शहर में करीब 90 रैसलिंग से जुड़े इवेंट्स हुए थे और करीब 14.5 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू हुआ था। रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टजर का कहना है कि काफी सारे दूसरे शहर भी रैसलमेनिया को आयोजित कराना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल सैंट लुईस, फिलाडैल्फिया और मिनिपॉलिस का नाम काफी ऊपर चल रहा है। इन शहरों में पिछले समय में दूसरे पीपीवी हुए हैं, लेकिन फिलाडैल्फिया में ही रैसलमेनिया का पहले आयोजन हुआ है। फिलाडैल्फिया में रैसलमेनिया 15 हुई थी, जिसके मेन इवेंट में पहली बार द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का आमना सामना हुआ था। करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों ने रैसलमेनिया 15 को देखा था और करीब 1.4 मिलियन डॉलर की आय हुई थी। भले ही आगे के रैसलमेनिया का आयोजन कोई भी शहर करे, लेकिन इन तीनों शहरों को 2017 में पीपीवी आयोजित करने का मौका मिलेगा। सैंट लुईस में पहले ही मनी इन द बैंक पीपीवी का आयोजन किया जा चुका है, इसके अलावा फिलाडैल्फिया और मिनिपॉलिस साल 2017 में पीपीवी आयोजित करेंगे। फिलाडैल्फिया शहर में 3 हफ्ते बाद बैटलग्राउंड पीपीवी होगी, जोकि स्मैकडाउन लाइव का इवेंट होगा। वहीं नवंबर महीने में मिनिपॉलिस में टीएलसी होगा।