रैसलमेनिया 34 अब ज़्यादा दूर नहीं है, इसलिए ये ज़रूरी है कि कुछ ऐसे मैचेज़ हो जिसमें फैंस का इंट्रेस्ट हो और वो शो में आने को लालायित हों।
ऐसे कई मैचेज़ इस समय सबके सामने हैं जैसे कि असुका का रैसलमेनिया में जाना और नाकामुरा का एजे से लड़ना, जो फैंस को उत्साहित कर सकते हैं। पर सिर्फ 2 मैचेज़ से पूरा एक इवेंट बेचा नहीं जा सकता, इसलिए यह जरूरी है कि WWE इन 3 क्रिएटिव मैचेज़ पर भी ध्यान दे जो फैंस को उत्साहित कर सकते हैं:
रोंडा राउजी और कॉनर मैकग्रेगर बनाम स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच
1 / 3
NEXT