WWE के 3 मौजूदा चैंपियन जिनकी बादशाहत 2025 के शुरुआती समय में खत्म हो सकती है

Ujjaval
WWE में कुछ चैंपियन की बादशाहत जल्द खत्म हो सकती है (Photo: WWE.com)
WWE में कुछ चैंपियन की बादशाहत जल्द खत्म हो सकती है (Photo: WWE.com)

Few Champions Reign Can End Starting 2025: WWE के लिए 2024 काफी अच्छा रहा है और सुपरस्टार्स ने इसी बीच चैंपियनशिप जीती। अब 2025 में कुछ टॉप रेसलर्स बतौर चैंपियन प्रवेश करने वाले हैं। इसमें से कुछ का टाइटल रन 2025 में भी लंबा चल सकता है और कुछ जल्द ही हार सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 3 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जिनकी बादशाहत का अंत 2025 के शुरुआती समय में देखने को मिल सकता है।

Ad

3- लिव मॉर्गन अपनी WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को Raw के Netflix डेब्यू पर गंवा सकती हैं

Ad

लिव मॉर्गन के पास काफी समय से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मौजूद है लेकिन अब उनके ऊपर काफी बड़ा खतरा है। Raw के Netflix डेब्यू में वो रिया रिप्ली के खिलाफ टाइटल को दांव पर लगाने वाली हैं। यह असल में लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच है और इसी वजह से मुकाबले में काफी बवाल मच सकता है। राकेल रॉड्रिगेज़ और डॉमिनिक मिस्टीरियो यहां लिव को जीत दिलाने की कोशिश कर सकती हैं।

साफ तौर पर महसूस हो रहा है कि लिव को बतौर चैंपियन काफी ज्यादा समय हो गया है और अब फैंस उनके रन से बोर हो गए हैं। वैसे भी रिया रिप्ली कभी अपनी चैंपियनशिप नहीं हारी थीं और उन्हें चोटिल होने के कारण इसे छोड़ना पड़ा था। इसी वजह से रिप्ली को आखिर दोबारा चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है। Raw के Netflix डेब्यू को कंपनी खास बनाना चाहेगी। इसी वजह से टाइटल चेंज बुक किया जा सकता है। लिव की बादशाहत का अंत 2025 के शुरुआती समय में हो सकता है।

2- WWE स्टार चेल्सी ग्रीन के विमेंस यूएस चैंपियनशिप रन का अंत हो सकता है

Ad

चेल्सी ग्रीन के पास विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है और उन्होंने यह टाइटल Saturday Night's Main Event में ही जीता था। चेल्सी की बुकिंग जिस तरह से देखने को मिल रही है, ऐसा महसूस हो रहा है कि उनका यह टाइटल रन उतना ज्यादा लंबा नहीं रहने वाला है। WWE साफ तौर पर अन्य स्टार्स को आगे आने का मौका देना चाहता है। चेल्सी की बादशाहत का जल्द अंत देखने को मिल सकता है।

SmackDown के आखिरी एपिसोड में मीचीन ने उनकी हालत खराब कर दी थी और पाइपर निवेन ने आखिरी समय पर उन्हें बचाया था। इससे पता चलता है कि ग्रीन की बतौर चैंपियन बुकिंग इतनी मजबूत नहीं होगी और वो किसी स्टार के खिलाफ टाइटल गंवा सकती हैं। इसी वजह से लग रहा है 2025 के शुरुआती समय में ही उनकी बादशाहत का अंत हो सकता है और किसी दूसरे स्टार को आगे आकर इतिहास रचने का मौका दिया जा सकता है।

1- WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स को मिल सकता है अपनी दोस्त से धोखा

Ad

WWE में काफी महीनों से नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन साथ काम कर रही हैं। नाया WWE विमेंस चैंपियन हैं, तो वहीं टिफनी स्ट्रैटन के पास Money in the Bank ब्रीफकेस हैं। टिफनी ने काफी बार नाया पर कैश-इन करने के संकेत दिए हैं लेकिन अभी तक उन्होंने ऐसा नहीं किया है। समय के साथ अब नाया और टिफनी के बीच दरार नज़र आ रही हैं। नाया की कैंडिस के साथ दोस्ती बढ़ रही है और यह चीज टिफनी को पसंद नहीं आ रही है।

स्ट्रैटन पर लगातार नाया निशाना भी साध रही हैं। इसी वजह से अब जल्द ही टिफनी, नाया को धोखा दे सकती हैं। साफ तौर पर लग रहा है कि यह चीज अब बेहद करीब है। टिफनी आखिर अपनी दोस्त के खिलाफ जाकर उनपर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर सकती हैं और विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। टिफनी द्वारा नाया की बादशाहत का अंत होना सबसे अच्छा फैसला होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications