Current Couple Won Championship Same Time: WWE में काम करने वाले सुपरस्टार्स का शेड्यूल काफी लंबा रहता है। इसी बीच रेसलर्स को अपने परिवार से दूर होना पड़ता है। कुछ ऐसे भी स्टार्स होते हैं, जो अपने जीवन साथी को WWE में आने के बाद ढूंढने में सफल होते हैं। ढेरों स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी साथी फीमेल स्टार को डेट करना शुरू किया और वो WWE के पावर कपल बन गए।इसी बीच कई बार यह कपल साथ में चैंपियन भी रहे। इसका सबसे बड़ा उदाहरण बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस हैं। दोनों एक ही समय पर चैंपियन रहे थे। हालांकि, मौजूदा समय में बैकी WWE का हिस्सा नहीं हैं। कुछ महीनों पहले उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। इसके बावजूद कई मौजूदा कपल हैं, जो एक ही समय पर टाइटल होल्ड कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा WWE कपल के बारे में बात करने वाले हैं, जो एक ही समय पर चैंपियन रहे हैं।3- जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे ने WWE NXT में साथ चैंपियनशिप होल्ड की है View this post on Instagram Instagram Postजॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे की जोड़ी से फैंस बहुत अच्छे से परिचित होंगे। दोनों ने 2016 में शादी की थी और इसके बाद से वो साथ हैं। दोनों ने WWE में चैंपियनशिप जीती हुई है और वो एक ही समय में टाइटल भी होल्ड कर चुके हैं। जॉनी ने 6 दिसंबर 2020 को नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीती थी और वो इसे 163 दिनों तक होल्ड करने में सफल रहे थे। गार्गानो के टाइटल रन के आखिरी कुछ दिनों में कैंडिस लेरे ने भी चैंपियनशिप जीत ली थी।कैंडिस लेरे ने 4 मई 2021 को NXT के एपिसोड में इंडी हार्टवेल के साथ मिलकर शॉट्ज़ी ब्लैकहार्ट और एम्बर मून को हराया था। इसी के साथ वो NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गई थीं। उसी दौरान कैंडिस के पति जॉनी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन थे। इस कपल ने 14 दिनों तक ही चैंपियनशिप को साथ होल्ड किया क्योंकि 18 मई 2021 को ब्रॉन्सन रीड उन्हें हराकर चैंपियन बन गए थे। दूसरी ओर कैंडिस और इंडी का रन करीब दो महीनों का रहा।2- द मिज़ और मरीस WWE में एक समय पर चैंपियन रहे हैं View this post on Instagram Instagram Postद मिज़ WWE में काफी सालों से काम कर रहे हैं और वो अभी भी लगातार टीवी पर नज़र आते हैं। उनकी पत्नी मरीस अभी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं लेकिन वो रिंग से पिछले कुछ समय से एक्शन से दूर हैं। यह पावर कपल भी एक ही समय पर टाइटल होल्ड कर चुका है। यह बात काफी ज्यादा पुरानी है। द मिज़ ने अपने शुरुआती करियर में टैग टीम स्टार के रूप में काम किया था। इसी बीच वो 13 दिसंबर 2008 को जॉन मॉरिसन के साथ मिलकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बनने में सफल हुए थे।इसके कुछ दिनों बाद ही मरीस ने भी टाइटल जीता। वो 22 दिसंबर 2008 को SmackDown के एपिसोड में मिशेल मैक्कूल को हराकर डीवाज़ चैंपियन बनने में सफल हुई थीं। मिज़ का टाइटल रन 113 दिनों तक चला और मरीस ने डीवाज़ चैंपियनशिप को 216 दिनों तक होल्ड किया। काफी समय तक दोनों ही एक समय पर चैंपियन रहे थे। यह बात शायद फैंस को पता नहीं होगी।1- एंड्राडे और शार्लेट फ्लेयर भी WWE में एक समय पर चैंपियन रहे View this post on Instagram Instagram Postएंड्राडे और शार्लेट फ्लेयर को मौजूदा समय का सबसे फेमस कपल कहना गलत नहीं होगा। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हिट है और वो साथ में ढेरों तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं। रिंग में उन्होंने साथ मिलकर अभी तक काम नहीं किया है लेकिन वो WWE में एक ही समय पर चैंपियन रहे हैं।एंड्राडे ने 26 दिसंबर 2019 को लाइव इवेंट में रे मिस्टीरियो को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी और वो 151 दिनों तक चैंपियन रहे थे। इसी अंतराल में शार्लेट फ्लेयर ने WrestleMania 36 में NXT विमेंस चैंपियनशिप जीती थी और इसे 73 दिनों तक होल्ड किया था। यह कपल काफी दिनों तक साथ चैंपियन रहा था।