3 मौजूदा WWE Superstars जो दिग्गजों की जगह ले सकते थे लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया

wwe tried to replace legends with younger superstars
WWE ने युवा रेसलर्स को दिग्गजों से रिप्लेस करने की असफल कोशिश की

WWE: WWE पिछले 4 दशकों से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को डॉमिनेट करता आ रहा है। द अंडरटेकर (The Undertaker), शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) और रिक फ्लेयर (Ric Flair) जैसे दिग्गजों ने इस कंपनी की लिगेसी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

ऐसे कई मौके देखे गए हैं जब किसी दिग्गज ने अपनी विरासत एक युवा रेसलर के हाथों में सौंपी है। ऑस्टिन थ्योरी इसका एक हालिया उदाहरण हैं क्योंकि काफी लोगों का मानना है कि उन्हें अगला जॉन सीना बनाने की कोशिश की जा रही है। खैर इस आर्टिकल में हम उन 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो दिग्गजों की जगह ले सकते थे लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है।

#)चैड गेबल WWE के अगले कर्ट एंगल बन सकते थे

चैड गेबल चाहे कद में छोटे हों, लेकिन वो खुद से लंबे और तगड़े रेसलर्स को भी मात देते आए हैं। वो पूर्व ओलंपियन रहे हैं और समय-समय पर उनकी तुलना पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल से की जाती रही है। गेबल और एंगल की रेसलिंग स्किल्स वर्ल्ड-क्लास हैं और उनके मूव्स में भी काफी समानताएं देखी गई हैं।

आपको याद दिला दें कि मार्च 2019 के एक Raw एपिसोड में उनका सिंगल्स मैच हुआ था, जिसमें एंगल ने युवा रेसलर को मात दी थी। इस बात में कोई संदेह नहीं कि गेबल मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे टैलेंटेड परफॉर्मर्स में से एक हैं और खुद कर्ट एंगल ने कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू में चैड गेबल को अंडररेटेड बताया था।

दोनों रेसलर्स के बैकग्राउंड, स्किल्स और शारीरिक बनावट को भी देखा जाए तो वो एक समान नज़र आते हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि गेबल अगले कर्ट एंगल बनने के हकदार थे और WrestleMania 35 में बैरन कॉर्बिन के बजाय गेबल को एंगल के खिलाफ चांस मिला होता तो शायद फैंस को भी बहुत खुशी मिलती।

#)ब्रे वायट को द अंडरटेकर बनाने की कोशिश की गई

द अंडरटेकर को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अपने डार्क कैरेक्टर्स के लिए खूब फेम मिला। जब Survivor Series 1990 में उनका डेब्यू हुआ तब एरीना में मौजूद क्राउड की आंखों से वाकई में आंसू निकलते देखे गए थे। खैर वो अब रिटायर हो चुके हैं और पिछले कई सालों से ब्रे वायट को अगले अंडरटेकर के रूप में पेश करने की कोशिश होती रही है।

अंडरटेकर की तरह वायट ने भी अपना अधिकांश WWE करियर डार्क कैरेक्टर्स निभाते हुए गुजारा है। यहां तक कि कुछ समय पहले वायट और द डेडमैन का एक सैगमेंट देखा गया, जिसे देखकर कहा गया कि अंडरटेकर ने अपनी लिगेसी पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के हाथों में सौंप दी है। मगर ये भी गौर करने वाली बात है कि WWE अब तक उन्हें द अंडरटेकर के लेवल पर पहुंचाने में नाकाम रही है।

#)रोमन रेंस नहीं बन पाए अगले जॉन सीना

साल 2014 में द शील्ड के टूटने के बाद एक तरफ सैथ रॉलिंस को बड़े हील सुपरस्टार के रूप में पुश किया गया, वहीं दूसरी ओर रोमन रेंस को कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस बनाए जाने की कोशिशें शुरू हो चुकी थीं। चूंकि रोमन को उसी तरह का पुश दिया जा रहा था, जैसा जॉन सीना को अपने करियर की शुरुआत में मिला था। इसलिए एक समय पर रोमन रेंस को WWE का अगला जॉन सीना कहा जाने लगा था।

एक समय था जब छोटे से लेकर बड़ी उम्र के फैन भी जॉन को किसी सुपरहीरो के रूप में देखने लगे थे, लेकिन दूसरी ओर रोमन को बेबीफेस होते हुए भी बू किया जा रहा था। इसलिए बेबीफेस के रूप में उनके कैरेक्टर्स में असमानताएं दर्शा रही थीं कि रोमन कभी जॉन सीना वाले बेबीफेस लेवल पर नहीं पहुंच पाएंगे। मगर अब उन्होंने एक हील के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई और लिगेसी भी कायम की है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications