3 मौजूदा विमेंस सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में टॉप चैंपियनशिप जीती लेकिन उनके पति ऐसा नहीं कर पाए

Ujjaval
WWE में कुछ स्टार्स की पत्नियां ज्यादा सफल रही हैं (Photo: Corey Graves Instagram & TJ Wilson Instagram)
WWE में कुछ स्टार्स की पत्नियां ज्यादा सफल रही हैं (Photo: Corey Graves Instagram & TJ Wilson Instagram)

Current Superstars Held Top Championship But Their Husband Didn't: WWE में हर एक सुपरस्टार सफलता हासिल करना चाहता है। इसी बीच कुछ कपल साथ मिलकर WWE के लिए काम करते हैं और दोनों ही काफी सफल हो जाते हैं। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच इसका सबसे अच्छा उदाहरण है।

दूसरी ओर कुछ पूरी तरह असफल भी हो जाते हैं, वहीं कुछ कपल में से कोई एक सफलता की राह पर निकल जाता है। कई ऐसी मौजूदा विमेंस स्टार्स हैं, जो टॉप चैंपियनशिप जीतने में सफल रहीं लेकिन उनके पति यह कारनामा नहीं कर पाए। इस आर्टिकल में हम उन्हीं को लेकर बात करेंगे।

3- WWE स्टार नेओमी के पति जिमी उसो ने हमेशा टैग टीम डिवीजन में ही काम किया है

youtube-cover

नेओमी और जिमी उसो की जोड़ी के बारे में फैंस को अच्छा से पता होगा। दोनों ने 2014 में शादी की थी और इसके बाद से दोनों साथ हैं। नेओमी और जिमी दोनों का काफी बड़ा नाम है। नेओमी ने अपने WWE करियर में दो बार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती है। नेओमी ने काफी समय तक इस चैंपियनशिप को होल्ड किया। वो इस ब्रांड के टॉप पर रहीं लेकिन यह चीज़ उनके पति जिमी उसो के लिए नहीं कही जा सकती है। हालांकि, जिमी इतिहास के सबसे बड़े टैग टीम स्टार्स में से एक हैं।

जिमी उसो ने अपने करियर में ज्यादातर समय टैग टीम स्टार के रूप में ही काम किया है। वो ऐतिहासिक टैग टीम जोड़ी द उसोज़ का हिस्सा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने 8 बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है। जे उसो ने सिंगल्स स्टार के रूप में जिमी से ज्यादा नाम कमाया है। बड़ी बात यह भी है कि जिमी ने कभी वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज ही नहीं किया है और ऐसे में उन्हें टॉप चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल पाया।

2- कार्मेला के पति कोरी ग्रेव्स ने WWE में कोई वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीती

कार्मेला और कोरी ग्रेव्स के रिलेशनशिप के बारे में फैंस को अच्छे से पता होगा। दोनों ने अप्रैल 2022 में शादी की थी और पिछले साल दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। कार्मेला और कोरी दोनों WWE का हिस्सा हैं लेकिन दोनों के रोल अलग रहे हैं। कार्मेला ने अपने WWE करियर में अभी तक 1 बार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती है और वो टॉप पर रही है।

दूसरी ओर कोरी ग्रेव्स कभी टॉप चैंपियन नहीं बन पाए और इसका बड़ा कारण उनकी चोट है। कोरी अपने NXT रन के दौरान ही 2014 में चोटिल हो गए थे और इसके बाद उन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा। इसके बाद ग्रेव्स ने कमेंटेटर के तौर पर काम किया और अभी वो कंपनी का मुख्य हिस्सा हैं। ग्रेव्स ने सिर्फ अपने WWE करियर में एक बार NXT टैग टीम चैंपियनशिप और एक बार 24/7 चैंपियनशिप जीती हुई है।

1- नटालिया ने WWE में टॉप चैंपियनशिप जीती है लेकिन उनके पति टायसन किड ऐसा नहीं कर पाए

नटालिया WWE इतिहास की सबसे जबरदस्त और बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक हैं। फैंस को उनके पति टायसन किड के बारे में अच्छे से पता होगा। दोनों ने WWE टीवी पर भी काफी समय तक साथ काम किया था। उन्होंने अपने WWE करियर में एक बार डीवाज़ चैंपियनशिप और एक बार SmackDown विमेंस टाइटल जीता है। वो टॉप चैंपियन रहते हुए कंपनी का नेतृत्व कर चुकी हैं लेकिन टायसन किड यह चीज़ नहीं कर पाए।

टायसन किड ने अपने WWE करियर में ज्यादातर समय टैग टीम स्टार के रूप में ही काम किया। वो तीन बार टैग टीम चैंपियन बनने में सफल हुए। जब लगने लगा कि शायद टायसन सिंगल्स स्टार के रूप में भी आगे बढ़ सकते हैं, तब एक लाइव इवेंट के दौरान समोआ जो के खिलाफ मैच में उन्हें स्पाइनल कॉर्ड में गंभीर चोट आई। इसी कारण उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ा। यह बड़ा कारण है क्यों टायसन टॉप चैंपियन नहीं बन पाए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now