Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। वो 950 से भी अधिक दिनों से चैंपियन हैं। उन्होंने अपने इस टाइटल रन के दौरान कई बड़े दिग्गजों को हराया है। वो अभी तक जॉन सीना (John Cena), ऐज (Edge), ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), कोडी रोड्स (Cody Rhodes), फिन बैलर (Finn Balor), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) जैसे स्टार्स को मात दे चुके हैं।रोमन रेंस के अगले चैलेंजर पर सभी निगाहें टिकी हैं। हालांकि, उनके अगले चैलेंजर्स की लिस्ट बहुत ही छोटी है क्योंकि उन्होंने अपने इस रन के दौरान लगभग हर बड़े स्टार हराया है। अभी तक कुछ सुपरस्टार्स के खिलाफ उनका मैच नहीं हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनके खिलाफ रोमन रेंस का अभी तक ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन के दौरान मैच नहीं हुआ है। 3- पूर्व WWE चैंपियन Bobby Lashley का Roman Reigns से मैच नहीं हुआ हैℂ𝕞𝕔𝟝𝟠𝟜 💫@cmc584Bobby Lashley carried WWE on his back over the summer572Bobby Lashley carried WWE on his back over the summer https://t.co/IfBOSbK9Jlरोमन रेंस ने 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इस दौरान बॉबी लैश्ले भी WWE चैंपियन थे। ये दोनों ही स्टार्स WrestleMania 37 में वर्ल्ड चैंपियंस के रूप में नज़र आए थे। हालांकि, दोनों ही स्टार्स का सामना कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए नहीं हुआ है।2018 में इन दोनों ही स्टार्स का मैच हो चुका है। दोनों ने एक-दूसरे को सिंगल्स मैच में हराया है। हालांकि, रोमन रेंस के हील टर्न के बाद इन दोनों स्टार्स का सामना नहीं हुआ है। ऐसे में अगर WWE इन दोनों ही स्टार्स को एक साथ बुक करता है, तो फैंस को एक खतरनाक दुश्मनी देखने को मिल सकती है।2- एजे स्टाइल्सAbhishek@AbhishekPWJohn Cena starts the match by hitting everyone with an AA - Except for AJ StylesHappy Birthday Babe Ruth, @JohnCena3886296John Cena starts the match by hitting everyone with an AA - Except for AJ StylesHappy Birthday Babe Ruth, @JohnCena https://t.co/WiNLP50Dxnएजे स्टाइल्स के लिए WWE में उनका पहला साल बेहद यादगार रहा था। WWE में डेब्यू करने के कुछ ही महीनों के बाद उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने का मौका मिला था। दोनों ही स्टार्स के बीच ये स्टोरीलाइन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए देखने को मिली थी। इस दुश्मनी के दौरान फैंस को कई यादगार मैच देखने को मिले थे।रोमन रेंस के करियर के सबसे यादगार मैचों में से कुछ एजे स्टाइल्स के खिलाफ हैं। दोनों ही स्टार्स के बीच 2016 में रिंग में शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी। हालांकि, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स कभी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं। ऐसे मे WWE इन दोनों स्टार्स को भी मैच के लिए बुक कर सकता है। फिलहाल वो चोट की वजह से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं।1- गुंथरGiovanni Vinci@VinciWWEInto the light #IMPERIUM#KAISER #GUNTHER #VINCI50359Into the light ✨ #IMPERIUM#KAISER #GUNTHER #VINCI https://t.co/E7j8e91pPhमेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद ही गुंथर को फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा रहा है। वो इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। उन्होने अपने छोटे से करियर में शेमस और ड्रू मैकइंटायर जैसे स्टार्स को हराया है। उनके इन-रिंग वर्क को भी फैंस पसंद कर रहे हैं।रोमन रेंस और गुंथर के बीच अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं हुआ है। ऐसे में WWE अब इन दोनों ही स्टार्स को एक-दूसरे के खिलाफ बुक कर सकता है। इस स्टोरीलाइन से गुंथर को भी काफी ज्यादा फायदा हो सकता है और वो खुद को मेन स्टार के रूप में साबित कर सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।