3 मौजूदा WWE Superstars जिन्हें Vince Mcmahon बहुत पसंद करते हैं

3 current wwe superstars vince mcmahon like
इन सुपरस्टार्स को विंस मैकमैहन बहुत पसंद करते हैं

Vince Mcmahon: विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने साल 1982 में अपने पिता से WWE को खरीदा था और अगले करीब 4 दशकों के दौरान उन्होंने इसे दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन बनाया। इस लंबे सफर में उनके कई फैसले आइकॉनिक साबित हुए हैं, जिनमें रेसलमेनिया (WrestleMania) और समरस्लैम (SummerSlam) जैसे बड़े इवेंट्स की शुरुआत भी शामिल है।

ऐसा माना जाता है कि विंस एक बार निर्णय कर लें तो किसी रेसलर को बड़ा सुपरस्टार बनाकर ही दम लेते हैं। कंपनी के मौजूदा रोस्टर में भी ऐसे कई रेसलर्स हैं, जिन्हें विंस बहुत पसंद करते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE में इस समय काम कर रहे Vince Mcmahon के 3 सबसे चहेते रेसलर्स के बारे में।

#)Austin Theory को WWE का बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाना चाहते हैं Vince Mcmahon

Vince McMahon told Austin Theory on WWE RAW that if he doesn't beat Finn Balor he is going to pull out his equalizer and leave him in a puddle of blood, snot, and broken teeth. Then he'll take a selfie and send it to his mom. "We at WWE do not promote gory self-mutilation..." https://t.co/1OaY2jaeDc

ऑस्टिन थ्योरी को 2021 के ड्राफ्ट में WWE मेन रोस्टर पर लाया गया था और उसके कुछ समय बाद ही खुद Vince Mcmahon उन्हें ऑन-स्क्रीन मेंटर करते हुए दिखाई देते थे। जब विंस खुद स्टोरीलाइन में शामिल होकर किसी रेसलर को मजबूत दिखाने का काम कर रहे हों तो लोगों को समझ जाना चाहिए कि उन्हें अवश्य ही फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में तैयार किया जा रहा है।

हालांकि शुरुआत में ऑस्टिन थ्योरी की खूब आलोचना की गई, लेकिन अपने हील किरदार से उन्होंने फैंस के दिल में जगह बनाने में सफलता पाई है। वो अब तक 2 बार यूएस चैंपियन बन चुके हैं और ये टाइटल अब भी उन्हीं के पास है।

वहीं इन-रिंग परफॉर्मेंस के मामले में भी उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद करने में सफलता पाई है। उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है और विंस मैकमैहन का सपोर्ट होना इस ओर इशारा कर रहा है कि थ्योरी केवल एक बार नहीं बल्कि भविष्य में मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे।

#)ब्रॉक लैसनर

“I met Vince (McMahon) when I was younger. I look at Vince more as a father figure because I’ve learned a lot of things from him,”- Brock Lesnar(via Pat McAfee Show) https://t.co/LNizdqOxIH

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ब्रॉक लैसनर अपने निजी जीवन को खुद तक सीमित रखना पसंद करते हैं। वो बहुत कम मौकों पर कोई इंटरव्यू देते हुए नज़र आते हैं, लेकिन पिछले साल Pat McAfee शो पर उनसे Vince Mcmahon के साथ संबंधों के बारे में सवाल पूछा गया था।

इसका जवाब देते हुए द बीस्ट ने कहा था की पिछले 20 सालों में उनके और विंस के संबंधों में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहे हैं, लेकिन समय बीतने के साथ उनके रिलेशन बेहतर हुए हैं और वो अब विंस को एक पिता के रूप में देखने लगे हैं।

दूसरी ओर विंस भी लैसनर को बहुत पसंद करते हैं। उसका एक हालिया उदाहरण ये है कि WWE में जब तक क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच के हाथों में था तब तक उनके जरिए दूसरे रेसलर्स को मजबूत दिखाने की कोशिश की जा रही थी। वहीं दोबारा क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथों में लेने के बाद विंस ने लैसनर की पुराने किरदार में वापसी करवा कर उन्हें मजबूत दिखाया था।

#)रोमन रेंस

#25DaysOfRomanReigns when Roman Reigns beat The Undertaker at Wrestlemania 33! 🤙 https://t.co/iKy2oL9zjO

रोमन रेंस अब WWE के फेस सुपरस्टार हैं, लेकिन एक समय था जब उन्हें एक टॉप सुपरस्टार होते हुए भी संघर्ष करना पड़ रहा था। उन्हें Vince Mcmahon कितना पसंद करते हैं, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोमन को शुरुआत में लोग बेबीफेस के रूप में पसंद नहीं कर रहे थे, इसके बावजूद विंस ने उन्हें पुश देना जारी रखा।

वो विंस ही थे जिन्होंने रोमन रेंस को लगातार 4 बार WrestleMania मेन इवेंट करने के लिए बुक किया था। उन्होंने यहां तक कि रोमन को WrestleMania में द अंडरटेकर के खिलाफ जीत के लिए भी बुक किया, जो अपने आप में किसी ऐतिहासिक उपलब्धि से कम नहीं है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रोमन की सफलता में विंस का बहुत अहम योगदान रहा है और खुद ट्राइबल चीफ भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि उनके विंस के साथ संबंध काफी अच्छे रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment