WrestleMania: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) नाम के इवेंट की शुरुआत साल 1985 में की थी और शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि आगे चलकर ये इवेंट आइकॉनिक बनने वाला है। द अंडरटेकर (The Undertaker), ट्रिपल एच (Triple H) और जॉन सीना (John Cena) जैसे दिग्गजों ने इस शो को लिगेसी को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो मेनिया में कई बार जीत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं जो लंबे समय तक कंपनी में काम करने के बावजूद आज तक इस बड़े इवेंट में जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जो आज तक WrestleMania में कोई मैच नहीं जीते हैं।#)शिंस्के नाकामुरा ने नहीं जीता WWE WrestleMania में कोई मैचHD👌🏻👌🏻@harshitdwivedi_AJ Styles vs Shinsuke Nakamura, Wrestlemania 34 if done well could possibly be one of the greatest wrestlemania matches ever but at the end it was an absolute failure.354AJ Styles vs Shinsuke Nakamura, Wrestlemania 34 if done well could possibly be one of the greatest wrestlemania matches ever but at the end it was an absolute failure.शिंस्के नाकामुरा इस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं और 2016 में WWE को जॉइन किया था। उसके करीब एक साल बाद यानी 2017 में मेन रोस्टर डेब्यू किया। उनके WrestleMania डेब्यू की बात करें तो वो 2018 में हुआ, जहां उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार मिली थी।वहीं 2019 में वो फैटल-4-वे SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे, जिसमें उन्होंने रुसेव के साथ टीम बनाई थी मगर इस बार भी उन्हें हार झेलनी पड़ी। उनका मेनिया में आखिरी मैच 2022 में आया, जहां उन्होंने रिक बूग्स के साथ टीम बनाकर द उसोज़ को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। वो अब तक 3 बार इस इवेंट में मैच लड़ चुके हैं, लेकिन आज तक अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाए हैं।#)ऑस्टिन थ्योरीTim Jarrell of PWUnlimited@TimmyBuddyPat McAfee just beat Austin Theory. #WrestleMania195Pat McAfee just beat Austin Theory. #WrestleMania https://t.co/KvLOCQRR35ऑस्टिन थ्योरी मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे युवा रेसलर्स में से एक हैं और इस समय उन्हें फ्यूचर मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में तैयार किया जा रहा है। उनका WrestleMania में पहला मैच 2020 में हुआ, जहां उन्होंने एंजल गार्ज़ा के साथ टीम बनाकर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी।आपको याद दिला दें कि एक समय पर खुद विंस मैकमैहन ने कई ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस देकर थ्योरी को बड़े सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित करने की कोशिश की थी। उस दौरान 2022 के मेनिया में उन्होंने पैट मैकेफ़ी के साथ मैच लड़ा, लेकिन इस बार भी उन्हें जीत नसीब नहीं हो पाई थी। उनका WrestleMania में जीत-हार रिकॉर्ड अभी 0-2 का है और उन्हें उम्मीद होगी कि वो इस साल जॉन सीना को हराकर इस हार के सिलसिले को पीछे छोड़ेंगे।#)ओस्काB/Potato/MoshrOfJustice@MoshrOfJusticeWrestlemania 37When @RheaRipley_WWE beat Asuka for the Raw Womens Championship91Wrestlemania 37When @RheaRipley_WWE beat Asuka for the Raw Womens Championship https://t.co/VryU8TyzEXWWE में काम कर रहीं सबसे टैलेंटेड और अनुभवी फीमेल रेसलर्स में से एक ओस्का ने 2015 में इस कंपनी को जॉइन किया था। साल 2017 में उन्हें मेन रोस्टर पर लाया गया और उससे अगले साल शार्लेट फ्लेयर को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हुए उन्होंने अपना WrestleMania डेब्यू किया।2020 के मेनिया में उनकी और काइरी सेन की टीम एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की जोड़ी के खिलाफ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स गंवा बैठी। इस इवेंट में उनका आखिरी मैच 2021 में आया, जहां वो रिया रिप्ली के हाथों Raw विमेंस चैंपियनशिप हार गई थीं। वो अब 2023 में बियांका ब्लेयर को Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में हराकर इस इवेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।