WWE: WWE का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और यहां कई रेसलर्स ने कंपनी की लिगेसी को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है। प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में लेग ड्रॉप, पावरबॉम्ब और मूनसॉल्ट जैसे रेगुलर मूव्स का इस्तेमाल कई सारे रेसलर्स करते आए हैं, मगर कुछ ऐसे सिग्नेचर मूव्स भी रहे हैं जिनका इस्तेमाल कुछ चुनिंदा रेसलर्स ने ही किया है।कंपनी के मौजूदा रोस्टर में भी कुछ ऐसे रेसलर्स काम कर रहे हैं, जो महान रेसलर्स के आइकॉनिक मूव्स की लिगेसी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम बताएंगे, जो दिग्गजों के मूव्स का इस्तेमाल करते हैं।#)WWE में Triple H के पेडिग्री मूव का इस्तेमाल कर रहे हैं Seth Rollins✨️Jamie Cloutier✨️@AlterEgoZowieThrowback to my terrible voice and Seth Rollins reversing the Styles Clash into a Pedigree 469Throwback to my terrible voice and Seth Rollins reversing the Styles Clash into a Pedigree 💙 https://t.co/l9qYxkJyaoसैथ रॉलिंस आज WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और वो एक ऐसे रेसलर हैं, जिनपर कंपनी किसी भी समय निर्भरता दिखा सकती है। असल में कर्ब स्टॉम्प को उनके फिनिशिंग मूव के रूप में देखा जाता है, लेकिन वो समय-समय पर पेडिग्री लगाकर भी जीत दर्ज करते आए हैं।इस मूव को लगाना उन्होंने उस समय शुरू किया जब 2014-2015 के दौर में उन्हें द अथॉरिटी का साथ मिल रहा था। इस ग्रुप ने रॉलिंस को एक बड़ा हील सुपरस्टार बनाया और इस दौरान खुद ट्रिपल एच ने उन्हें मेंटर किया था। हाल ही में उनका सामना Night of Champions 2023 में एजे स्टाइल्स से हुआ, जहां रॉलिंस को कई बार पेडिग्री का इस्तेमाल करते देखा गया था।#)रे मिस्टीरियो के 619 का इस्तेमाल करते हैं डॉमिनिक मिस्टीरियोWWE@WWEDOUBLE 619!!!@reymysterio and @35_Dominik are chopping down #TheBeast @BrockLesnar! #SurvivorSeries151273723DOUBLE 619!!!@reymysterio and @35_Dominik are chopping down #TheBeast @BrockLesnar! #SurvivorSeries https://t.co/j0DNU8tVwlडॉमिनिक मिस्टीरियो ने साल 2020 में मेन रोस्टर पर कदम रखा, जहां वो अपने पिता, रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर काम करते नज़र आए। रे एक क्रूज़रवेट रेसलर हैं, लेकिन अपने 619 फिनिशर की मदद से उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई किया है। जब तक डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने एक टीम के तौर पर काम किया तब उन्हें कई मौकों पर अपने विरोधी को डबल 619 लगाते देखा गया।खैर अब डॉमिनिक अपने पिता से अलग होकर हील फैक्शन द जजमेंट डे के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन 619 लगाना नहीं छोड़ा है। एक तरफ रे अपने करियर की समाप्ति के करीब आते जा रहे हैं, वहीं डॉमिनिक का एक हील सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आना दर्शा रहा है कि वो लंबे समय तक टॉप लेवल पर 619 की लिगेसी को मजबूती देते रहेंगे।#)केविन ओवेंस ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से ली अनुमतिRJ... 8•24@RJ2OOKevin Owens stunner Austin Theory off air #WWENXT1159126Kevin Owens stunner Austin Theory off air 😂#WWENXT https://t.co/v3nCTE3z9jWWE के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का अपने दौर में एक अलग रुतबा रहा। फैंस द्वारा किए गए What! चैंट्स उनके प्रोमोज़ को दिलचस्प बना रहे होते थे, वहीं उनका फिनिशिंग मूव स्टनर हर बार क्राउड के अंदर उत्साह भर रहा होता था।आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले The Bump पॉडकास्ट के एक एपिसोड पर केविन ओवेंस ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने स्टीव ऑस्टिन से स्टनर को लगाने की अनुमति मांगी, तो ऑस्टिन ने तुरंत इसके लिए हामी भर दी थी। ओवेंस तभी से स्टनर मूव का इस्तेमाल करते आ रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं