हाल ही में हुई रॉ के दौरान WWE के लैजेंड बतिस्ता ने अपनी वापसी की और उन्होंने इस दौरान रिक फ्लेयर के ऊपर हमला भी किया। इसके पीछे का कारण आगामी रैसलमेनिया में ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच एक सिंगल मुकाबला तय करना है। बतिस्ता WWE में लम्बे समय से रैसलिंग कर चुके हैं। जहां बतिस्ता द्वारा कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए गये। बतिस्ता ने एक से अधिक बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप अपने नाम की है। साथ ही बतिस्ता द्वारा कई बड़े दिग्गज रैसलर को हराया गया है। इन रैसलर में जॉन सीना, ट्रिपल एच आदि शामिल है।
बतिस्ता काफी ताकतवर रैसलर है, और रैसलिंग मूव्स जो बतिस्ता द्वारा उपयोग में लाये जाते है वे इन्हें और भी खतरनाक रैसलर बना देते है। इन मूव्स के कारण ही बतिस्ता नें कई मुकबलों में जीत दर्ज की है। तो आइये जान लेते है बतिस्ता के 3 सबसे खतरनाक मूव्स के बारे में।
#3 स्पाइनबस्टर
यह मूव कई रैसलर द्वारा परफॉर्म किया जाता है और बतिस्ता भी इस हमले का उपयोग अपने प्रतिद्वंदी को गहरी चोट देने के लिए करते है। इस मूव में बतिस्ता अपने प्रतिद्वंदी रैसलर को उसकी कमर के पास से दोनों हाथों से उठाकर जोर से नीचे जमीन पर पटकते हैं। जिससे प्रतिद्वंदी रैसलर की पीठ और खासकर रीड़ की हड्डी पर प्रभाव पड़ता है। आमतौर पर बतिस्ता इस मूव का उपयोग तब करतें है जब उनका प्रतिद्वंदी रैसलर दौड़कर उनकी तरफ आता है, तब फुर्ती के साथ बतिस्ता इस हमलें को परफॉर्म करते हैं।
WWE में बतिस्ता के अलावा इस हमले का प्रयोग ट्रिपल एच, स्टीव ऑस्टिन आदि किया करते थे। यह मूव बतिस्ता का फिनिशर मूव नहीं था। इसके बावजूद बतिस्ता अपने हर एक मुकाबले में इसका उपयोग करते थें।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं