#1 बतिस्ता बाम्ब
बतिस्ता इस मूव का प्रयोग अपने फिनिशर के रूप में करते हैं और बहुत ही कम रैसलर ऐसे है, जिन्होंने इस मूव के लगने के बाद किक आउट किया है। यह मूव एक प्रकार का पावर बाम्ब है किन्तु बतिस्ता द्वारा इसे विशेष प्रकार से परफॉर्म किया जाता है इसलिए इसे बतिस्ता बॉम्ब कहा जाता है। इस मूव में बतिस्ता पहले अपने प्रतिद्वंदी रैसलर को दोनों पैंरो के बीच झुकाकर रखते है, फिर प्रतिद्वंदी रैलसर को कमर के ऊपर वाले हिस्से से इस प्रकार उठाते है कि वह रैसलर बतिस्ता के शोल्डर में बैठ जाता है। इसके बाद बतिस्ता प्रतिद्वंदी रैसलर को जोर से नीचे पटकते हुए बैठ जाते है एवं इसके बाद पिन कर मुकाबले में जीत दर्ज करते है।
इस मूव से प्रतिद्वंदी रैसलर की पीछ पर काफी चोट पहुंचती है। बतिस्ता ने कई बड़े-बड़े दिग्गज रैसलर को अपने इस मूव से परास्त किया है।