3 सबसे खतरनाक मूव्स जिनका कई WWE Superstars रिंग में इस्तेमाल करते हैं

WWE सुपरस्टार्स जिनकी मूव काफी खतरनाक है (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार्स जिनके मूव काफी खतरनाक है (Photos: WWE.com)

Dangerous Moves Used by Multiple Superstars: WWE सुपरस्टार्स जो मूव्स हिट करते हैं, वह हमें एंटरटेन करते हैं। इनके चलते सुपरस्टार्स मैच जीत जाते हैं या फिर उसमें बढ़त बना लेते हैं। मूव्स को देखकर कई बार हमें लगता है कि यह बेहद आसान होंगे और इनसे कोई नुकसान नहीं होता होगा पर ऐसा नहीं है। यह मूव्स बहुत पॉवरफुल होते हैं और इससे बड़ी दिक्कतें हो सकती हैं।

ऐसे में एक सवाल आता है कि अगर मूव्स पॉवरफुल होते हैं, तो क्या वह खतरनाक भी होते होंगे? WWE के हर रेसलर के मूव खतरनाक होते है, क्योंकि उसका मकसद दूसरे को नुकसान पहुंचाना होता है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 खतरनाक मूव्स के बारे में बताने वाले ,हैं जिनका इस्तेमाल कई रेसलर्स रिंग में करते हैं।

#3 पावरबॉम्ब का इस्तेमाल WWE के ज्यादातर रेसलर्स करते हैं

youtube-cover

केविन ओवेंस हों या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन, गुंथर हो या फिर लिव मॉर्गन, यह सभी पावरबॉम्ब का इस्तेमाल करते हैं। इन्होंने बस इसका अंदाज बदल दिया है। इसके चलते यह मूव अलग सा दिखता है और हमें लगता है कि यह मूव अलग है। इस मूव के बाद विरोधी चित हो जाता है।

ऐसा जरूरी नहीं है कि इसे हिट करने के बाद रेसलर्स मैच जीत ही जाएं, लेकिन यह जितनी ऊंचाई से हिट किया जाता है, उसके बाद विरोधी की काफी ताकत कम हो जाती है। यह खतरनाक इसलिए है क्योंकि आप काफी समय तक हवा में रहते हैं और अपनी पीठ, कमर और सर के बल रिंग मैट पर गिरते हैं। इससे आपके बैक पर असर होता है और ऐसा लगता है, जैसे कमर टूट गई हो।

#2 WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो के खतरनाक मूव 619 से बचना मुश्किल है

youtube-cover

अगर आपने देखा हो, तो रे मिस्टीरियो के करियर में 619 का बड़ा महत्व रहा है। इसका प्रभाव इतना रहा है कि रिंग से हटकर इस मूव के नाम का इस्तेमाल रे के एंट्रेंस सॉन्ग "बूयाका 619" में हो चुका है। रे यह बता चुके हैं कि उन्होंने इस मूव को ईजाद नहीं किया था। उन्होंने बस इसको किसी को करते हुए देखा और अपनी दोस्त के कहने पर वह इसमें थोड़ा ट्विस्ट करके इस्तेमाल करने लगे।

619 हिट करने से पहले रे अपने विरोधी को रिंग रोप्स के बीच में पहुंचा देते हैं। इसके बाद रे पीछे से दौड़ते हुए आते हैं और स्विंग करते हुए विरोधी के चेहरे पर अपने जूतों के निशान छोड़ देते हैं। एक समय पर सिर्फ वह ही इसको इस्तेमाल करते थे लेकिन अब उनके पुत्र डॉमिनिक मिस्टीरियो और ज़ेलिना वेगा भी इसका इस्तेमाल करती हैं।

#1 WWE में कई स्टार्स स्पीयर लगाते हैं

youtube-cover

स्पीयर एक ऐसा मूव है, जिसका इस्तेमाल कई मौजूदा और पूर्व WWE रेसलर्स करते हैं। रोमन रेंस, जे उसो, बॉबी लैश्ले, और ब्रॉन ब्रेकर इसके ताजा उदहारण हैं। यह सभी अपने विरोधी को सिर्फ इस एक मूव से चित कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल किया जाना इस बात का सबूत है कि विरोधी की हालत खराब होने वाली है।

इस मूव को हिट करने के लिए रेसलर रिंग रोप्स तक दौड़ते हुए जाते हैं और पलटकर आते समय वह अपने विरोधी पर इसे हिट कर देते हैं। इस दौरान हमला करने वाले रेसलर का सर अपने विरोधी के दाहिने तरफ होता है, वह इसको पेट और उसके आसपास के एरिया की तरफ हिट करते हैं। ऐसे में आप खुद सोच सकते हैं कि विरोधी का क्या हाल होता होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications