WWE: WWE WrestleMania 39 की तैयारियां इस समय जोर-शोर से चल रही हैं और 2 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट के लिए कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के मैच सामने आ चुके हैं।वहीं ऐज के रूप में एक दिग्गज रेसलर का Hell in a Cell मैच भी फैंस का खूब मनोरंजन कर रहा होगा। इस इवेंट में ऐसे कई सुपरस्टार्स परफॉर्म कर रहे होंगे, जो अपने WrestleMania मोमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 खतरनाक WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें WrestleMania 39 में हराना बहुत मुश्किल होगा।#)WWE सुपरस्टार ओमोसओमोस पिछले 2 सालों से भी ज्यादा समय से WWE मेन रोस्टर पर काम कर रहे हैं और इस दौरान अपनी ताकत के दम पर कई दिग्गजों को धराशाई कर चुके हैं। कुछ महीनों पहले तक ये कह पाना भी मुश्किल था कि उन्हें WrestleMania 39 में कोई मैच मिलेगा, लेकिन अब वो अपने करियर के सबसे बड़े मुकाबले का हिस्सा बनने जा रहे हैं।मेनिया में उनकी भिड़ंत ब्रॉक लैसनर से होगी और कहा जा रहा है कि इस मैच के बुक किए जाने के पीछे विंस मैकमैहन का हाथ है। आपको बता दें कि इस स्टोरीलाइन में अभी तक नाइजीरियन जायंट को बहुत मजबूत दिखाया गया है और उन्होंने एक हालिया Raw एपिसोड में द बीस्ट को आसानी से रिंग से बाहर धकेल दिया था। ये बात दर्शा रही है कि लैसनर के लिए ओमोस की चुनौती से निपटना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।#)गुंथरGUNTHER@Gunther_AUTWRESTLEMANIA128021027WRESTLEMANIA https://t.co/sWIWrfSwhBगुंथर ने 2019 में WWE को जॉइन किया था और आगे चलकर 870 दिनों तक NXT UK चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड कायम किया। वहीं 2022 में मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद भी वो अपने प्रतिद्वंदियों को डॉमिनेट करते आए हैं। ये बात आपको चौंका सकती है कि मेन रोस्टर पर आने के बाद वो सिंगल्स मैचों में हारे नहीं हैं।उनका आईसी टाइटल रन अब 280 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और अभी तक अपने खतरनाक रेसलिंग स्टाइल के बल पर कई दिग्गजों को मात दे चुके हैं। उनका 135 किलो का वजन और 6 फुट 4 इंच की लंबाई उन्हें रोस्टर के सबसे ताकतवर रेसलर्स में से एक बनाती है, वहीं उनके खतरनाक मूव्स के प्रभाव को झेल पाना सबके बस में नहीं है।अब WrestleMania 39 में उन्हें ड्रू मैकइंटायर और शेमस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। गुंथर के दोनों चैलेंजर्स पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, लेकिन बेहतरीन स्किल सेट, लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची का साथ उन्हें मैकइंटायर और शेमस के खिलाफ हार झेलने से बचा सकता है।#)रोमन रेंसWrestle Ops@WrestleOpsWhat.A.Segment.The foreshadowing of the future of The Bloodline by Cody Rhodes has Roman Reigns rattled ahead of WM next weekend.#WWERAW #WrestleMania5174678What.A.Segment.The foreshadowing of the future of The Bloodline by Cody Rhodes has Roman Reigns rattled ahead of WM next weekend.#WWERAW #WrestleMania https://t.co/xoqgLFOYkyरोमन रेंस पिछले करीब ढाई साल से द ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंदियों को डॉमिनेट करते आए हैं। रोमन और उनके भाई, द उसोज़ इस समय अपने-अपने डिवीजन के अनडिस्प्यूटेड चैंपियंस हैं और लगातार एक-दूसरे को टाइटल्स को डिफेंड करने में मदद करते आए हैं।हालांकि पिछले कुछ समय में द ब्लडलाइन के अलग होने की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं, लेकिन फिलहाल ये बात सबसे अधिक मायने रखती है कि वो अभी एकसाथ हैं। ट्राइबल चीफ किरदार में रोमन एक रेसलर के तौर पर सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और द ब्लडलाइन का साथ उन्हें बहुत खतरनाक हील रेसलर साबित करता आया है, इसलिए कोडी रोड्स के लिए उन्हें हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।