डब्लू डब्लू ई(WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस पिछले कुछ वक्त से कंपनी में नजर नहीं आए हैं और आपको बता दें, WWE में उनकी अनुपस्थिति की वजह कोरोना महामारी को बताया जा रहा है। इसी महामारी के कारण द बिग डॉग ने रेसलमेनिया में मैच लड़ने से मना कर दिया था और अब यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस की कब तक रिंग में वापसी होने वाली है।
यह भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने द अंडरटेकर के किरदार में रिंग में एंट्री कर फैंस को बेवकूफ बनाया
इस बात में कोई शक नहीं है कि विंस मैकमैहन हमेशा से ही रोमन रेंस को मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में पुश देना चाहते थे लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए जो रोमन रेंस के लिए गलत साबित हुए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब WWE के गलत फैसले के कारण रोमन रेंस दर्शकों के नजर में विलन बन गए।
#3 रेसलमेनिया 32
आपको बता दें, रॉयल रंबल 2016 में हुए बैटल रॉयल मैच में रोमन रेंस को अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ा था और उस मैच को जीतकर ट्रिपल एच नए WWE चैंपियन बने थे। अपना टाइटल हारने केे बाद रोमन रेंस को रेसलमेनिया 32 में ट्रिपल एच के खिलाफ WWE चैंंपियनशिप मैच मेें लड़ने का मौका मिला।
हालांकि, फैंस WWE चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस केे शामिल होने से खुश नहीं थे और वह किसी और डिजर्विंग सुपरस्टार को उस मैच में लड़ते हुए देखना चाहते थे और शायद यही कारण है कि उस मैच के दौरान रोमन रेंस को दर्शकों से काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी थी और द बिग डॉग के चैंपियन बनने के बाद फैंस उनसे और भी नफरत करने लगे थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं