सर्वाइवर सीरीज़ साल का एक ऐसा WWE इवेंट है जिसने हमें कुछ बेहद यादगार पल दिए हैं जिनमें 1990 में अंडरटेकर का डेब्यू, 1997 में मॉन्ट्रियल स्क्रूजॉब, 2002 में एलिमिनेशन चेंबर और 2014 में स्टिंग का WWE डेब्यू शामिल है। ये शो हर साल रॉ और स्मैकडाउन के रैसलर्स को फीचर करता है और इस साल ये शो 18 नवंबर को कैलिफोर्निया के स्टेपल्स सेंटर में होगा।
इस आर्टिकल में हम उन 3 मैच के बारे में बात करने वाले हैं जो इस शो में फैंस देखना चाहेंगे:
#3 एजे स्टाइल्स/समोआ जो बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
एजे स्टाइल्स WWE के सबसे पसंदीदा रैसलर हैं और 300 दिनों से ज़्यादा समय तक WWE चैंपियन रहे हैं। वो चाहे बेबीफेस रहें या हील, फैंस उन्हें पसंद ही करते हैं।
6 अक्टूबर को WWE सुपर शो डाउन में स्टाइल्स-जो आपस में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे और ऐसी उम्मीद है कि इसमें स्टाइल्स विजयी रहेंगे। 2 नवंबर को WWE के क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर से होगा जिसमें उन्हें जीतना चाहिए।
इसके बाद अगर इन दो रैसलर्स के बीच एक फिउड होता है तो सर्वाइवर सीरीज का मैच देखने लायक होगा क्योंकि ये दोनों फैन फेवरेट हैं।
वहीं अगर समोआ जो अपने मैच को जीत जाते हैं तो हमें दो मॉन्स्टर्स के बीच एक फिउड देखने को मिलेगा लेकिन इसकी उम्मीद कम है क्योंकि WWE में अमूमन हील बनाम हील मैच नहीं होते हैं, लेकिन दो बार एक दूसरे का सामना कर चुके स्ट्रोमैन और जो(समरस्लैम 2017 का फेटल फोर वे और रोमन रेंस के साथ एक ट्रिपल थ्रेट मैच) अगर लड़ेंगे तो मैच अच्छा होगा।