3 मैच जो फैंस WWE Survivor Series में देखना चाहेंगे

सर्वाइवर सीरीज़ साल का एक ऐसा WWE इवेंट है जिसने हमें कुछ बेहद यादगार पल दिए हैं जिनमें 1990 में अंडरटेकर का डेब्यू, 1997 में मॉन्ट्रियल स्क्रूजॉब, 2002 में एलिमिनेशन चेंबर और 2014 में स्टिंग का WWE डेब्यू शामिल है। ये शो हर साल रॉ और स्मैकडाउन के रैसलर्स को फीचर करता है और इस साल ये शो 18 नवंबर को कैलिफोर्निया के स्टेपल्स सेंटर में होगा। इस आर्टिकल में हम उन 3 मैच के बारे में बात करने वाले हैं जो इस शो में फैंस देखना चाहेंगे:


#3 एजे स्टाइल्स/समोआ जो बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन

एजे स्टाइल्स WWE के सबसे पसंदीदा रैसलर हैं और 300 दिनों से ज़्यादा समय तक WWE चैंपियन रहे हैं। वो चाहे बेबीफेस रहें या हील, फैंस उन्हें पसंद ही करते हैं। 6 अक्टूबर को WWE सुपर शो डाउन में स्टाइल्स-जो आपस में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे और ऐसी उम्मीद है कि इसमें स्टाइल्स विजयी रहेंगे। 2 नवंबर को WWE के क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर से होगा जिसमें उन्हें जीतना चाहिए। इसके बाद अगर इन दो रैसलर्स के बीच एक फिउड होता है तो सर्वाइवर सीरीज का मैच देखने लायक होगा क्योंकि ये दोनों फैन फेवरेट हैं। वहीं अगर समोआ जो अपने मैच को जीत जाते हैं तो हमें दो मॉन्स्टर्स के बीच एक फिउड देखने को मिलेगा लेकिन इसकी उम्मीद कम है क्योंकि WWE में अमूमन हील बनाम हील मैच नहीं होते हैं, लेकिन दो बार एक दूसरे का सामना कर चुके स्ट्रोमैन और जो(समरस्लैम 2017 का फेटल फोर वे और रोमन रेंस के साथ एक ट्रिपल थ्रेट मैच) अगर लड़ेंगे तो मैच अच्छा होगा।

#2 बैकी लिंच बनाम रोंडा राउजी

हैल इन ए सैल में शार्लेट फ्लेयर से चैंपियनशिप जीतकर बैकी लिंच नई स्मैक डाउन विमेंस चैंपियन बन गईं। इस समय रोंडा राउजी रॉ में तो बैकी स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियन हैं। इन दोनों के बीच सर्वाइवर सीरीज़ में एक मैच अच्छा होगा और अगर उसके बाद शार्लेट तथा रोंडा के बीच मैच रैसलमेनिया 35 में हो तो ये काफी अच्छा होगा। बैकी ने अपने काम से इस फिउड को आगे बढ़ाना है और वो इसमें काफी माहिर हैं।

#1 सैथ रॉलिंस बनाम शिंस्के नाकामुरा

रॉ में सैथ रॉलिंस जैसा कोई रैसलर नहीं है क्योंकि 65 मिनट तक चले अपने मैच से उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है। उनके हाल के मैच भी ये बात बताते हैं। शिंस्के नाकामुरा को NXT में काफी अच्छा नाम मिला लेकिन मेन रॉस्टर में उनका काम कुछ खास अच्छा नहीं रहा है जिसमें उनका एजे स्टाइल्स के खिलाफ हील टर्न, और जैफ हार्डी के साथ कुछ मैच शामिल हैं। उनके पास जबसे US टाइटल गया है तबसे उसमें कोई कहानी नहीं है जबकि वहीं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस ने एक अलग ही स्तर पर पहुँचा दिया है। ये मैच होता है जिसको की अगर सही दिशा और बिल्डप मिला तो ये शो में धमाल कर सकता है। लेखक: आयुष वर्मा; अनुवादक: अमित शुक्ला